ETV Bharat / state

हाड़ौती में जारी है सर्दी का सितम, कोटा में ठंड से मजदूर की मौत - सर्दी से मजदूर की मौत

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. कोटा संभाग में सर्दी से एक मौत का मामला भी सामने आया है. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में सर्दी से एक मजदूर की मौत हो गई. 30 वर्षीय राकेश कुमार मजदूरी करने के लिए कोटा आया था, वह रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में खारी बावड़ी के नजदीक मृत अवस्था में मिला.

सर्दी से मजदूर की मौत
सर्दी से मजदूर की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 3:42 PM IST

कोटा में मजदूर की सर्दी से मौत

कोटा. हाड़ौती समेत पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कोटा संभाग में सर्दी से एक मौत का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय राकेश कुमार मजदूरी करने के लिए कोटा आया था, वह रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में खारी बावड़ी के नजदीक मृत अवस्था में मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र भी काम है. बिना ठंड से बचाव किया वह सो गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई देवकरण ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खारी बावड़ी के पास पड़ा है. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचेने के बाद आसपास लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम राकेश है तथा वह कई साल से फुटपाथ पर ही रहता था. मृतक बारां जिले का छबड़ा क्षेत्र का रहनेवाला था और कोटा में रहकर मजदूरी करता था.

पढ़ें: मसूरी से ठंडा बीकानेर! जिले में दर्ज किया गया प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान

शनिवार को मृतक के परिजन बारां जिले के छबड़ा के गगचाना गांव से कोटा पहुंचे और मृतक राकेश के भाई जगदीश ने शव की पहचान की. राकेश भी बीते तीन-चार साल से कोटा ही रहता था और मजदूरी के साथ-साथ वह कबाड़ा बिनने का काम भी करता था. रात के समय वह खारी बावड़ी में एक लोहे की बनी दुकान में सो जाता था, जहां पर ही उसकी मौत हुई है. बता दें कि सर्दी के वजह से कोटा का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. ठिठुरन होने से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हो रही है. जिला कलेक्टर ने भी 13 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे जारी कर रखे हैं.

कोटा में मजदूर की सर्दी से मौत

कोटा. हाड़ौती समेत पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कोटा संभाग में सर्दी से एक मौत का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय राकेश कुमार मजदूरी करने के लिए कोटा आया था, वह रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में खारी बावड़ी के नजदीक मृत अवस्था में मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र भी काम है. बिना ठंड से बचाव किया वह सो गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई देवकरण ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खारी बावड़ी के पास पड़ा है. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचेने के बाद आसपास लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम राकेश है तथा वह कई साल से फुटपाथ पर ही रहता था. मृतक बारां जिले का छबड़ा क्षेत्र का रहनेवाला था और कोटा में रहकर मजदूरी करता था.

पढ़ें: मसूरी से ठंडा बीकानेर! जिले में दर्ज किया गया प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान

शनिवार को मृतक के परिजन बारां जिले के छबड़ा के गगचाना गांव से कोटा पहुंचे और मृतक राकेश के भाई जगदीश ने शव की पहचान की. राकेश भी बीते तीन-चार साल से कोटा ही रहता था और मजदूरी के साथ-साथ वह कबाड़ा बिनने का काम भी करता था. रात के समय वह खारी बावड़ी में एक लोहे की बनी दुकान में सो जाता था, जहां पर ही उसकी मौत हुई है. बता दें कि सर्दी के वजह से कोटा का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. ठिठुरन होने से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हो रही है. जिला कलेक्टर ने भी 13 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे जारी कर रखे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.