कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को सरिया से मारा और उसके हाथ-पैर तोड़कर फेंक दिया. सोगरिया की मधुबन कॉलोनी निवासी अजय मीणा नाम के इस युवक ने बाद में दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने घटनास्थल की सघन तलाशी की. एफएसएल और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए.
सोगरिया नई बस्ती में कुछ युवकों को एक शव झाड़ियों के पास मिला. इसकी सूचना उन्होंने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग भी मौके पर जुटे. कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, पुलिस उपाधीक्षक राम कल्याण मीणा और रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी अनीस अहमद भी मौके पर पहुंचे.
ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि युवक को आरोपी पहले लेकर आए, शराब पिलाई और आपसी कहासुनी में उसके साथ मारपीट हो गई. बाद में उन लोगों ने उसके हाथ-पैर तोड़कर फेंक दिया. जिसके चलते युवक मौका स्थल से मुख्य सड़क पर नहीं आ पाया और सर्दी के चलते ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान
पुलिस का कहना है, कि मृतक अजय मीणा को लाठी और सरिए से मारा गया है. पहले उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का कहना है, कि युवक अजय मीणा ऑटो चलाता था और मौकास्थल पर कुछ शराब पीने के सबूत मिले हैं. ऐसे में पूरी तरह से जांच की जा रही है.