ETV Bharat / state

कोटा: मंडी में सोयाबीन की बढ़ी आवक - सोयाबीन न्यूज

कोटा की रामगंजमंडी में इन दिनों सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी की रोजाना आवक हो रही है. अधिकांश किसान खेतों से फसल लेकर सीधे इसे मंडी में बेचने ला रहे हैं. ऐसे में रोज मंडी में सोयाबीन की करीब 15 से 20 हजार बोरी की आवक हो रही है.

Soybean arrivals increased in mandis, सोयाबीन की आवक बढ़ी
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:58 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). शहर की कृषि उपज मंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई है. क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुई. लेकिन, फिर भी इस बार सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी की रोजाना आवक हो रही है. इससे मंडी में हर ओर सोयाबीन के ही ढेर नजर आ रहे हैं.

मंडियों में सोयाबीन की बढ़ी आवक

वहीं क्षेत्र से सटे मध्यप्रदेश के किसान अपनी फसल रामगंजमंडी ला रहे हैं. अधिकांश किसान खेतों में फसल तैयार कर सीधे इसे मंडी में बेचने ला रहे हैं. किसानों ने इस बार अधिकांश बुवाई सोयाबीन का ही की थी.

कृषि मंडी सचिव जवाहरलाल नगर ने बताया कि अभी अगर हम दो-तीन दिन की बात करें तो मंडी में सोयाबीन की बढ़िया आवक आ रही है. रोज मंडी में सोयाबीन की करीब 15 से 20 हजार बोरी की आवक हुई है. वहीं सोयाबीन के भाव की बात करें तो इस साल इसके अच्छे भाव है. अच्छी सोयाबीन 3700 रुपए बिक रही है. क्वालिटी के दाने के भाव 3750 रुपए तक पहुंच जाता है. इस बार बारिश के चलते अभी भी जमीनों में नमी के कारण क्वालिटी में फर्क पड़ा है.

पढ़ेः राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List

इस साल सोयाबीन के बढ़िया भाव है. इस बार सोयाबीन की आवक देर से शुरू हुई है. पिछले साल की अगर हम बात करते हैं तो 1 से 21 अक्टूबर तक पौने दो लाख की क्विंटल की सोयाबीन की आवक हुई थी. इस साल देखे तो पिछले साल से 60 प्रतिशत ही सोयाबीन की आवक रहेगी.

रामगंजमंडी (कोटा). शहर की कृषि उपज मंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई है. क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुई. लेकिन, फिर भी इस बार सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी की रोजाना आवक हो रही है. इससे मंडी में हर ओर सोयाबीन के ही ढेर नजर आ रहे हैं.

मंडियों में सोयाबीन की बढ़ी आवक

वहीं क्षेत्र से सटे मध्यप्रदेश के किसान अपनी फसल रामगंजमंडी ला रहे हैं. अधिकांश किसान खेतों में फसल तैयार कर सीधे इसे मंडी में बेचने ला रहे हैं. किसानों ने इस बार अधिकांश बुवाई सोयाबीन का ही की थी.

कृषि मंडी सचिव जवाहरलाल नगर ने बताया कि अभी अगर हम दो-तीन दिन की बात करें तो मंडी में सोयाबीन की बढ़िया आवक आ रही है. रोज मंडी में सोयाबीन की करीब 15 से 20 हजार बोरी की आवक हुई है. वहीं सोयाबीन के भाव की बात करें तो इस साल इसके अच्छे भाव है. अच्छी सोयाबीन 3700 रुपए बिक रही है. क्वालिटी के दाने के भाव 3750 रुपए तक पहुंच जाता है. इस बार बारिश के चलते अभी भी जमीनों में नमी के कारण क्वालिटी में फर्क पड़ा है.

पढ़ेः राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List

इस साल सोयाबीन के बढ़िया भाव है. इस बार सोयाबीन की आवक देर से शुरू हुई है. पिछले साल की अगर हम बात करते हैं तो 1 से 21 अक्टूबर तक पौने दो लाख की क्विंटल की सोयाबीन की आवक हुई थी. इस साल देखे तो पिछले साल से 60 प्रतिशत ही सोयाबीन की आवक रहेगी.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
शहर की कृषि उपजमंडी विशिष्ट श्रेणी रामगंजमंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई। क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुआ ।लेकिन फिर भी इस बार सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी सोयाबीन की रोजाना आवक हो रही है। Body:रामगंजमंडी/कोटा
शहर की कृषि उपजमंडी विशिष्ट श्रेणी रामगंजमंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई। क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुआ ।लेकिन फिर भी इस बार सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी सोयाबीन की रोजाना आवक हो रही है। इससे मंडी में हर ओर सोयाबीन के ही ढेर नजर आए। क्षेत्र में किसान इन दिनों क्षेत्र के किसानों की फसल अधिकांश खराफ़ा हुई हैं। वही क्षेत्र के सटे मध्यप्रदेश के किसानों अपनी फसल रामगंजमण्डी ला रहे हैं।वही अधिकांश किसान खेतों में फसल तैयार कर सीधे मंडी में बेचने ला रहे हैं। वही किसानों ने इस बार अधिकांश  बुवाई सोयाबीन की ही हुई थी। कृषि उपज मंडी सचिव जवाहरलाल नगर ने बताया कि अभी अगर हम दो-तीन दिन की बात करे तो सोयाबीन की बढ़िया आवक रही है होगा 15 से 20 हजार बोरी की आवक हुई है । वही सोयाबीन के भाव कि अगर अपन बात करें तो इस साल अच्छे भाव है अच्छी सोयाबीन 37 सो रुपये जा रहै है ।वही क्वालिटी के दाने के भाव 3750 रुपये तक पहुच जाता है। वही इस बार बारिश के चलते अभी भी जमीनों में नमी के कारण क्वालिटी में फर्क पड़ा है ।सोयाबीन पिछले साल की बात करें तो इस साल बढ़िया भाव है ।इस बार सोयाबीन की आवक देर से शुरू हुई है पिछले साल की अगर हम बात करते है तो 1 से 21 अक्टूबर तक पौने दो लाख की क्विंटल की सोयाबीन की आवक हुई है ।इस साल देखे तो पिछले साल से 60 प्रतिशत ही सोयाबीन की आवक रहेगी ।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
शहर की कृषि उपजमंडी विशिष्ट श्रेणी रामगंजमंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई। क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुआ ।पिछले वर्ष की आवक से इस बार सीजन में 60 प्रतिशत ही सोयाबीन मंडी आएगी।
बाईट- कृषि उपजमंडी सचिव एव सम्पदा अधिकारी जवाहरलाल नागर
Last Updated : Oct 24, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.