कोटा. वनरक्षक परीक्षा के तहत आज कोटा के 56 सेंटरों पर दो पारियों में 36000 बच्चों को परीक्षा देनी है (vanrakshak Recruitment Exam 2022 Today). सुबह की पारी में 10 से 12 और दोपहर में 3:00 से 5:00 परीक्षा आयोजित होनी थी. इसके लिए 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश करना था. हालांकि 9:00 बजे के बाद जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. इससे अभ्यर्थी नाराज हो गए और सड़क पर बैठकर जाम लगाने की कोशिश की.
बाद में पुलिस ने इनसे समझाइश की, लेकिन यह नहीं माने. ऐसे में वहां से जबरन उन्हें खदेड़ दिया गया. ऐसे में कुछ अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी है. जिसके बाद इस पूरे रास्ते को क्लियर कराया गया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वह 5 से 7 मिनट की लेट हुए थे. लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. इससे उनका भविष्य पर खतरा आ गया है. उन्होंने कई महीनों से वनरक्षक परीक्षा की तैयारी की थी. इन अभ्यर्थियों की संख्या डेढ़ दर्जन से ज्यादा है.
परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए थे कि वो परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाए. परीक्षा से आधा घंटा पहले ही गेट बंद कर दिया जाएगा. बावजूद इसके कुछ परीक्षार्थी लापरवाही बरतते दिखे जिन्हें देरी से पहुंचने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा.