कोटा. लॉकडाउन में भी शराब माफिया सक्रिय है और नाकाबंदी के बाद भी बेखौफ होकर शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. कोटा की नयापुरा पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन के बीच कार में शराब की पेटियां भरकर बेचने के लिए जा रहा था.
पढ़ें- साइबर अपराधियों की मदद कर रहा था डाकिया, राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
नयापुरा डीएसपी भगवत सिंह ने बताया कि भीमगंजमंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में शराब भरकर बेचने के लिए निकला है. जिस पर भीमगंजमंडी सीआई पुलिस जाप्ते के साथ उसका पीछा किया तो माला रोड पर आर्मी स्कूल के पास पुलिस ने कार चालक को रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें कार में 15 शराब की पेटियां भरी हुई थी.
पुलिस ने मामले में आरोपी बाबूलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार भी जब्त कर ली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 शराब की पेटियां भी जब्त की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
हनुमानगढ़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालीबंगा गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस और दो पिस्टल व हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.