ETV Bharat / state

कोटा-इटावा राजमार्ग हुआ बाधित.... नाले का पानी उतरा सड़कों पर

कोटा में भारी बारिश के चलते मारवाड़ा चौकी के नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग नाला में पानी भर जाने से लोगों का आवागमन थम सा गया है. वहीं इस नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट ऊपर तक पानी की बह रहा हैं.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:23 PM IST

मारवाड़ा चौकी के नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग नाला में बहता पानी

कोटा. मारवाड़ा चौकी के नजदीक के रेलवे क्रॉसिंग नाला पूरी तरह पानी से भर गया है, लगातार हो रही बारिश के चलते खतों का पानी सड़कों पर आने लगा है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है. वहीं, इस नाले की पुलिया पर करीब 2,2फिट ऊपर तक पानी बह रहा है.

कोटा-इटावा राजमार्ग हुआ बाधित

गौरतलब है कि कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी भर गया है. जिसके कारण पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है और यातायात बाधित हुई है. जिसके बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. और साथ ही दीगोद थाने ने भी अब तक हालात का जायजा नहीं लिया है.

वहीं वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करने के लिए मजबूर है. बता दें की गत वर्ष भी इस नाले में उफान आने के दौरान बाइक पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए थे. जिन्हें मुश्किल से बचाया गया था.कोटा में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़कों पर आने लगा है.

जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे-70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है, वहीं इस नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट ऊपर तक पानी की बह रहा हैं.

कोटा. मारवाड़ा चौकी के नजदीक के रेलवे क्रॉसिंग नाला पूरी तरह पानी से भर गया है, लगातार हो रही बारिश के चलते खतों का पानी सड़कों पर आने लगा है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है. वहीं, इस नाले की पुलिया पर करीब 2,2फिट ऊपर तक पानी बह रहा है.

कोटा-इटावा राजमार्ग हुआ बाधित

गौरतलब है कि कोटा इटावा मार्ग पर पड़ने वाले इस नाले में पानी भर गया है. जिसके कारण पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है और यातायात बाधित हुई है. जिसके बाद भी कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. और साथ ही दीगोद थाने ने भी अब तक हालात का जायजा नहीं लिया है.

वहीं वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करने के लिए मजबूर है. बता दें की गत वर्ष भी इस नाले में उफान आने के दौरान बाइक पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए थे. जिन्हें मुश्किल से बचाया गया था.कोटा में लगातार हो रही बारिश के चलते अब खेतों का पानी सड़कों पर आने लगा है.

जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे-70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है, वहीं इस नाले की पुलिया पर करीब 2 फिट ऊपर तक पानी की बह रहा हैं.

Intro:मारवाड़ा चौकी के नाले में आया पानी
नाले में पानी आने से कोटा इटावा मार्ग हुआ बाधित
मारवाड़ा चौकी नाले पर बह रहा 2,2फिट पानी
अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन चालक वाहनों को कर रहे है पारBody:हाडौती में लगातार होरही बारिश के चलते अब खेतो का पानी सड़को पर आने लगा है जिसके कारण कोटा जिला मुख्यालय से इटावा की और आने वाले स्टेट हाइवे 70 कोटा- इटावा-श्योपुर राजमार्ग पर मारवाड़ा चौकी के पास पढ़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग नाले में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते कोटा -सुल्तानपुर-इटावा मार्ग बाधित हुआ है वही इस नाले की पुलिया पर करीब 2,2फिट पानी की चादर चल रही है जिसके बाद भी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर रहे है आपको बतादे की गत वर्ष भी इस नाले में उफान आने के दौरान बाइक पार करते समय बाइक सवार 2युवक बह गए थे जिन्हें बमुश्किल से बचाया गया थाConclusion:कोटा इटावा मार्ग पर पढ़ने वाले इस नाले में पानी की आवक होने के बाद भी न तो कैथून क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची है और ना ही दीगोद थाने का लवाजमा जिसके चलते वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नजर आ रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.