कोटा. जिले के नयागांव रोझड़ी में वन विभाग की अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सदमें में बुजुर्ग की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रावतभाटा रोड पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुषों ने जाम लगाया और मृतक के परिजनों को सहायतार्थ राशि, मुआवजा राशि दिलाने की मांग करते रहे. करीब तीन घंटे तक जाम लगाकर बैठे पूर्व विधायक और लोगों ने प्रशासन के उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही जाम खोला.
पढ़ेंः कोटाः अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई से बुजुर्ग की मौत
बता दें, कि कोटा के नयागांव रोजड़ी में वन विभाग की अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान शनिवार को चतुर्भुज जाटव नाम के व्यक्ति की सदमें में मौत हो गई थी. रविवार को पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में हजारों महिलाओं और पुरुष ने रोड जाम कर धरना दिया और मांग करते रहे, कि जबतक प्रशासन के अधिकारी मौके पर आकर बात नहीं करेंगे, तबतक यहीं बैठे रहेंगे. लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे. भवानी सिंह राजावत का कहना है, कि चतुर्भुज की सदमें में मौत नहीं हुई, वो तो हत्या की गई है और और इसकी जिम्मेदार वन विभाग है. हम यही मांग कर रहे हैं, कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जाए.
वहीं प्रशिक्षु आईपीएस अमृता दुहान का कहना है, कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे और पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. अगर इसमें कोई कर्मचारी लिफ्ट होगा तो उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.