रामगंजमंडी(कोटा). राजकीय महाविद्यालय और राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच खत्म हुआ.
रामगंजमंडी महाविद्यालय में 415 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि सुबह दस बजे तक वोटिंग कम रही. लेकिन दोपहर 12 बजे तक 79 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट में 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ. छात्र संघ चुनाव प्रत्याशीयों द्वारा वोटर को घर से लाने के लिये गांव और शहर से गाड़ियों में बिठा कर लाने की होड़ रही. मतदान बूथों का उपखंड अधिकारी चिमनलाल और पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने जायजा लिया.
पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष 27 अगस्त को कोटा दौरे पर रहेंगे
बता दे कि छात्रसंघ चुनाव का परिणाम बुधवार को आएगा. सुबह 08 बजे से मतगणना जारी रहेगी. वहीं मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. बता दे कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विष्णु कुमार और एनएसयूआई की भानुप्रिया मीणा मैदान मे है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हिमांशु मोदी और एनएसयूआई की राजनंदिनी सोनी के बीच चुनाव हुआ. महासचिव पद पर एबीवीपी के सुनील धाकड़ और एनएसयूआई की पूजा धाकड़ के बीच मुकाबला हुआ.