रामगंजमंडी (कोटा). खैराबाद महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया को स्थगित किया गया है. 27 जून को सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश फॉर्म आवेदन की लॉटरी खोलने की विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली थी. वहीं शिक्षा विभाग से निर्देश आने के बाद अंतिम समय में आयोजन स्थगित हुआ.
शिक्षा विभाग ने आवेदन फॉर्म के प्रचार-प्रसार करने और बच्चों के अधिक आवेदन लेने के आदेश दिए. लॉटरी की तारीख अब अंतरिम आदेश तक स्थगित की गई है. स्कूल प्रभारी अनामिका पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अभी तक 377 एडमिशन फॉर्म आए हैं, जिसमें कक्षा 1 के 91 आवेदन आए. जिसमें 30 फॉर्म रिजेक्ट हो गए. शनिवार को पहली लॉटरी खुलनी थी. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी.
पढ़ें- अजमेर की ख्वाजा मॉडल स्कूल में छोटे बच्चों के लिए बनाई गई स्मार्ट क्लास
शिक्षा विभाग के आदेश आने पर लॉटरी को विभाग के आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है. वहीं स्कूल में प्रवेश फिर से चालू कर दिया है. बच्चों के माता-पिता बच्चों के प्रवेश के लिए स्कूल आ रहे हैं. स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8 तक हर कक्षा में 40 बच्चों को लॉटरी के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा. अभी प्रवेश चालू है, फॉर्म वितरण किए जा रहे हैं. वहीं 5 साल की आयु तक के बच्चों को फर्स्ट क्लास में एडमिशन मिल सकेगा, जो जुलाई माह से मानी जाएगी.