सांगोद (कोटा). कोटा के सांगोद में सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील सिंह सांगोद दौरे पर रहे. उन्होंने चिकित्सा संस्थाओं का अवलोकन किया और स्थानीय अधिकारियों के साथ चिकित्सा व्यवस्था और कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे कार्यो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम और बचाव के उपायों को लेकर गत शनिवार को संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील सिंह ने कोटा में समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली थी. इसी क्रम में डॉ. सुनील सिंह ने खंड सांगोद के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
उन्होंने यहां कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित अम्बेडकर भवन और श्री रघुवीर सिंह कौशल भवन का अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों को कोविड पॉजिटिव मरीजों की देखभाल और सेंटर पर आक्सीजन सप्लाई और मेडिसिन की आपूर्ति को लेकर मरीजों को परेशानी ना हो इसके निर्देश दिए तथा सप्लाई की कमी होने पर डिमांड बनाकर भेजने के निर्देश दिए. इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम मीणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बृजमोहन कुलश्रेष्ठ और कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नरेश मीणा उपस्थित रहे. डॉ. सुनील सिंह ने सांगोद ब्लॉक में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया.
टोंक में भामाशाहों ने बाटें मास्क और सैनिटाइजर
कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी कर रहे कोरोना वारियर्स को मास्क और सैनिटाइजर सौंपे गए. उक्त मास्क और सैनिटाइजर भाजपा नेता मनोज शर्मा और व्यापारी दिनेश जैन की ओर सौंपे गए. दोनों भामाशाहों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को 200 मास्क और 200 सैनिटाइजर सौंपे. इसी प्रकार दोनों भामाशाहों ने देवली थाना प्रभारी रामनारायण को 100 मास्क और 50 सैनिटाइजर सौंपे, ताकि पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को काेराेना से बचाव के लिए वितरित किया जा सके.