जयपुर : प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) ने आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 219.66 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. इसके तहत तीन राज्यों के पांच शहरों में बेशकीमती संपत्ति जब्त की गई है. ईडी ने 'फेयरप्ले' से जुड़े मामले में इस साल 22 नवंबर को यह एक्शन लिया है. इसके बारे में सोमवार को ईडी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है. ईडी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में बताया गया कि ईडी, मुंबई ने 219.66 करोड़ की चल और अचल संपत्ति जब्त की है. चल संपत्ति डीमेट अकाउंट के रूप में हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
तीन राज्यों में जब्त की गई अचल संपत्तियां : अचल संपत्ति जमीन, फ्लैट और कॉमर्शियल वेयरहाउस के रूप में हैं. जिन पर एजेंसी ने एक्शन लिया है. इस बयान में बताया गया कि यह जमीन, फ्लैट और वेयरहाउस अजमेर (राजस्थान), कच्छ (गुजरात) और मुंबई, ठाणे और दमन (महाराष्ट्र) में हैं. इस बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत 22 नवंबर, 2024 को यह कार्रवाई की गई है. इस पूरे मामले को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक बयान सोमवार को जारी किया गया.
ED, Mumbai has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs. 219.66 Crore (approx.), movable assets in the form of Demat Account holdings and immovable assets in the forms of lands, flats and commercial warehouse located at Ajmer (Rajasthan), Kutch (Gujarat),…
— ED (@dir_ed) November 25, 2024
इसे भी पढ़ें - जल जीवन मिशन में फर्जी भुगतान, अब ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिंग की पड़ताल, फर्जी भुगतान की मांगी डिटेल
जानिए क्या है फेयरप्ले का केस : लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सट्टेबाजी और आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण मामले को लेकर ईडी ने मुंबई और पुणे में फेयरप्ले एप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत छापेमारी की थी. उस समय आरोप लगाया गया था कि फेयरप्ले ने कई फर्जी खातों के जरिए रुपए इकट्ठे किए थे. बाद में यह रकम फर्जी बिलिंग में शामिल फार्मा कंपनियों में जमा की गई. ईडी का आरोप है कि यह रकम इन कंपनियों के जरिए हांगकांग, चीन और दुबई स्थित फर्जी संस्थाओं को भेजे गए थे. इस मामले में इस साल जून में ईडी ने छापेमारी की थी.