ETV Bharat / state

RTU JOB FAIR: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला, जानिए डिटेल - बेरोजगार तकनीकी छात्रों को रोजगार

इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में 12 अप्रैल से रोजगार मेला आयोजित होगा.

Job fair for management and engineering students in Kota
RTU JOB FAIR: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला, जानिए डिटेल
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:49 PM IST

कोटा. इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए भी राज्य सरकार जॉब फेयर आयोजित करेगी. यह जॉब फेयर अप्रैल से मई माह के बीच आयोजित होगा. इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे.

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अब रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. यह रोजगार मेला अप्रैल से मई महीने के बीच में चार बार आयोजित किया जाएगा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एसके सिंह का कहना है कि जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित चिंतन शिविर में तकनीकी संस्थाओं को संभाग मुख्यालय पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में 12, 19 व 26 अप्रैल और 3 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया

इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे. इससे इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को फायदा मिलेगा. आरटीयू कोटा के चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस जॉब फेयर के तहत कंपनियों की रोजगार स्टॉल्स के अलावा कॅरियर गाइडेंस पर व्याख्यान, हेकाथॉन, स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला, सॉफ्ट स्किल कार्यशाला, स्टार्टअप एक्सपो, एचआर मीट भी आयोजित होगी.

पढ़ेंः दौसा में स्वयं रोजगार के लिए मेले का आयोजन, केवल गार्ड व सुरक्षा प्रहरियों का हुआ प्लेसमेंट

देशभर से इंडस्ट्रीज को भेजा है आमंत्रणः डीन फैकेल्टी अफेयर्स एंड स्टूडेंट वेलफेयर प्रो एके द्विवेदी ने बताया कि किसी भी विश्वविद्यालय में यह पहला इतना बड़ा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देशभर के लघु उद्योग व बड़ी इंडस्ट्रीज एक ही मंच पर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे. इस रोजगार मेले से कोटा संभाग के बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिले के बेरोजगार तकनीकी छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना है.

पढ़ेंः चूरू में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार लगा रोजगार मेला, अभ्यर्थियों के हुए इंटरव्यू

रोजगार मेले का उद्घाटन 12 अप्रैल को दोपहर 1ः30 बजे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति भवन में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरटीयू के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह, कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर, प्रेसिडेंट कोटा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन अमित सिंघल, श्रीराम इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट वीके जेटली होंगे. इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कोटा व झालावाड़ के महाप्रबंधक और रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक भी मौजूद रहेंगे.

कोटा. इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए भी राज्य सरकार जॉब फेयर आयोजित करेगी. यह जॉब फेयर अप्रैल से मई माह के बीच आयोजित होगा. इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे.

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अब रोजगार मेला आयोजित कर रहा है. यह रोजगार मेला अप्रैल से मई महीने के बीच में चार बार आयोजित किया जाएगा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एसके सिंह का कहना है कि जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित चिंतन शिविर में तकनीकी संस्थाओं को संभाग मुख्यालय पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में 12, 19 व 26 अप्रैल और 3 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया

इसमें बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे. इससे इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को फायदा मिलेगा. आरटीयू कोटा के चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस जॉब फेयर के तहत कंपनियों की रोजगार स्टॉल्स के अलावा कॅरियर गाइडेंस पर व्याख्यान, हेकाथॉन, स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला, सॉफ्ट स्किल कार्यशाला, स्टार्टअप एक्सपो, एचआर मीट भी आयोजित होगी.

पढ़ेंः दौसा में स्वयं रोजगार के लिए मेले का आयोजन, केवल गार्ड व सुरक्षा प्रहरियों का हुआ प्लेसमेंट

देशभर से इंडस्ट्रीज को भेजा है आमंत्रणः डीन फैकेल्टी अफेयर्स एंड स्टूडेंट वेलफेयर प्रो एके द्विवेदी ने बताया कि किसी भी विश्वविद्यालय में यह पहला इतना बड़ा रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देशभर के लघु उद्योग व बड़ी इंडस्ट्रीज एक ही मंच पर छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे. इस रोजगार मेले से कोटा संभाग के बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिले के बेरोजगार तकनीकी छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना है.

पढ़ेंः चूरू में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार लगा रोजगार मेला, अभ्यर्थियों के हुए इंटरव्यू

रोजगार मेले का उद्घाटन 12 अप्रैल को दोपहर 1ः30 बजे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति भवन में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरटीयू के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह, कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर, प्रेसिडेंट कोटा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन अमित सिंघल, श्रीराम इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट वीके जेटली होंगे. इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कोटा व झालावाड़ के महाप्रबंधक और रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.