ETV Bharat / state

कोटा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा

कोटा शहर के 10 सेंटर पर दो पारियों में गुरुवार को जेईई मेन्स की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. जिसमें दोनों पारियों में कुल 230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे.

जेईई मेन्स परीक्षा,  JEE Mains Examination
संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:16 PM IST

कोटा. गुरुवार को शहर के 10 सेंटर्स पर दो पारियों में जेईई मेन्स की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई. सुबह की शिफ्ट में कुल नामांकन 4559 में से 4440 और दूसरी पारी में 4559 में से 4448 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. दोनों परियों में कुल 230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. सभी सेंटर पर एनटीए की ओर से नियुक्त सिटी को आर्डिनेटर और आब्जर्वर ने सेंटर की जांच की.

शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां

शहर के 10 सेंटर में लाइव सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. जिसके चलते तीसरे दिन किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली. सभी सेंटर एनटीए की ओर से लाइव देखने और सीसीटीवी सिस्टम रिकार्ड करने की व्यवस्था रही. वहीं छात्रों के अनुसार पेपर में केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा. जबकि फिजिक्स और मैथ्स का पेपर कठिन रहा.

कोटा. गुरुवार को शहर के 10 सेंटर्स पर दो पारियों में जेईई मेन्स की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई. सुबह की शिफ्ट में कुल नामांकन 4559 में से 4440 और दूसरी पारी में 4559 में से 4448 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. दोनों परियों में कुल 230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. सभी सेंटर पर एनटीए की ओर से नियुक्त सिटी को आर्डिनेटर और आब्जर्वर ने सेंटर की जांच की.

शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां

शहर के 10 सेंटर में लाइव सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. जिसके चलते तीसरे दिन किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली. सभी सेंटर एनटीए की ओर से लाइव देखने और सीसीटीवी सिस्टम रिकार्ड करने की व्यवस्था रही. वहीं छात्रों के अनुसार पेपर में केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा. जबकि फिजिक्स और मैथ्स का पेपर कठिन रहा.

Intro:जेईई मेन परीक्षा में दोनों पारियों में गणित के पेपर ने उलझाया,12 वीं के सिलेबस से पूछे अधिकतर कठिन सवाल।
कोटा शहर के 10 सेंटर पर दो परियों में गुरुवार को परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।सुबह की शिफ्ट में कुल नामांकन4559 में से4440 ओर दूसरी पारी में4559 मे से 4448 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।दोनो परियों में कुल230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Body:कोटा जेईई मेन की कम्प्यूटर बेस्ट मोड पर शहर के 10 सेंटर पर दो परियों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।सुबह की शिफ्ट में कुल नामांकन4559 में से4440 ओर दूसरी पारी में4559 मे से 4448 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।दोनो परियों में कुल230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।सभी सेंटर पर एनटीए की ओर से नियुक्त सिटी को आर्डिनेटर ओर आब्जर्वर ने सेंटर की जांच की।
कोटा शहर के10 सेंटर में लाइव सीसीटीवी से निगरानी रखी गई।तीसरे दिन किसी भी तरह की शिकायत नही मिली है।सभी सेंटर एनटीए की ओर से लाइव देखने और सीसीटीवी सिस्टम रिकार्ड करने की व्यवस्था रही।Conclusion:केमेस्ट्री आसान और मैथ्स का पेपर रहा कठिन:-
गुरुवार को हुए पेपर में केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा वही फिजिक्स ओर मैथ्स का पेपर लेवल का रहा फिजिक्स में प्रैक्टिकल फिजिक्स से विभवमापी पर पहली बार प्रश्न पूछा गया।केमिस्ट्री का पेपर साधारण रहा।मैथ्स में11वीं का पलड़ा भारी रहा।यहां ग्यारहवीं के बस सेब 15 प्रश्न पूछे वही 12 वीं के सिलेबस में मात्र 10 प्रश्न पूछे प्रश्नों का लेवल सामान्य से अधिक था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.