ETV Bharat / state

कोटाः इटावा में जलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान - kota jaljhulni Ekadashi

कोटा के इटावा में मंदिरों से भगवान देव विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का स्वागत किया. वहीं श्रद्धालु तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर वापस मंदिरों में पहुंचेंगे.

jaljhulni Jadhulani Ekadashi, Jhuljhuni Ekadashi in Etawah, Kota jaljhulni Ekadashi, Kota newsजलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान, इटावा में जलझूलनी एकादशी, कोटा जलझूलनी एकादशी, कोटा की खबर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:24 PM IST

पीपल्दा (कोटा). जिले के इटावा नगर में सोमवार को जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किए और फल फूल चढ़ाए. इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. यह पद यात्रा पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुई. वहीं बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे, जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे.

जलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान

वहीं तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर भगवान विमानों में सवार होकर नगरपालिका की ओर से सजाएं पांडाल पर पहुंचे. जहां भगवान की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं देव विमानों के मन्दिरों से निकलते ही इंद्रदेव ने भी अपनी मेहर बरसाकर भगवान का जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः कोटा: जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वहीं अयाना के ढिंढोरा गांव में देव विमान मंदिरों से नहीं निकले, क्योंकि 8वर्ष पूर्व देव विमान निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था. तब से वहां देव विमान नहीं निकलते है और एतिहात के बतौर दो पुलिस जवान तैनात किए गए है.

पीपल्दा (कोटा). जिले के इटावा नगर में सोमवार को जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले. जहां जगह - जगह श्रद्धालुओं ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किए और फल फूल चढ़ाए. इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. यह पद यात्रा पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुई. वहीं बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे, जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे.

जलझूलनी एकादशी पर निकले देव विमान

वहीं तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर भगवान विमानों में सवार होकर नगरपालिका की ओर से सजाएं पांडाल पर पहुंचे. जहां भगवान की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं देव विमानों के मन्दिरों से निकलते ही इंद्रदेव ने भी अपनी मेहर बरसाकर भगवान का जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः कोटा: जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वहीं अयाना के ढिंढोरा गांव में देव विमान मंदिरों से नहीं निकले, क्योंकि 8वर्ष पूर्व देव विमान निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था. तब से वहां देव विमान नहीं निकलते है और एतिहात के बतौर दो पुलिस जवान तैनात किए गए है.

Intro:इटावा में मंदिरों से नगर भृमण को निकले भगवान
देव विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले है भगवान
जगह जगह श्रद्धालुओ की उमड़ रही है भारी भीड़
भगवान के दर्शन करने को आतुर नजर आरहे श्रद्धालु
तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर वापस मंदिरों में पहुंचेंगे देवविमान

कृपया खबर को इटावा डेट लाइन से लगाने का कष्ट करेंBody:पीपल्दा
कोटा जिले के इटावा नगर में आज जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भृमण पर निकले जहाँ जगह जगह श्रद्धालुओ ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किये और फल फूल चढ़ाए इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया इससे पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुए देव विमानों के साथ बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे जहाँ तेजाजी महाराज की प्रक्रिमा कर भगवान विमानों में सवार होकर नगरपालिका द्वारा सजाएं पांडाल पर पहुंचे जहां भगवान की एक झलक पाने को श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ गाओ वही देव विमानों के मन्दिरों से निकलते ही इंद्रदेव ने भी अपनी मेहर बरसाकर भगवान का जोरदार स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा Conclusion:वही अयाना के ढिंढोरा गांव में देव विमान मंदिरों से नही निकले आपको बतादे की 8वर्ष पूर्व देव विमान निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था तब से वहां देव विमान नही निकलते है और एतिहात के बतौर 2पुलिस जवान तैनात किए गए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.