सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत के नेतृत्व में टीम गठित कर सांगोद केंद्रीय उपकारागृह का निरीक्षण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान बैरक में बंदियों की तलाशी ली गई. इसके साथ ही बैरक में बंद बंदियों की खाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. वहीं सभी बंदियों को पंक्ति बन्द तरीके से खड़ा करके उनसे प्रकरण की जानकारी ली गई और भविष्य में अपराध न करने की सलाह दी गई.
बता दें कि सभी बंदियों ने खाने-पीने की व्यवस्थाओं के मामले में संतोषप्रद जवाब दिया. इसके साथ ही कुछ कैदियों की बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी तो उनको नाई को बुलवाकर कटवाने के आदेश दिए गए. वहीं बंदियों ने बताया कि उन्हें साप्ताहिक वीसी के माध्यम से परिवार वालों से बातचीत कराई जाती है और समय-समय पर बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, इसके साथ ही हमें नहाने आदि के लिए तेल साबुन उपलब्ध करवाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: जिस दिन तेल का दाम न बढ़े उसे 'अच्छा दिन' घोषित करे मोदी सरकार: प्रियंका
वहीं टीम की तरफ से जेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्हें संदेश भी दिए गए. इसके साथ ही उपकारागृह तलाशी के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई. वहीं निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार, थानाधिकारी जय राम जाट, जेलर अजीत सिंह हाडा समेत अधिकारी उपस्थित रहे.