कोटा. पश्चिमी विक्षोभ में बर्फबारी का असर प्रदेश के कोटा जिले में भी दिख रहा है. अचानक दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते के अंदर न्यूनतम तापमान में 17 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही जिले में सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. कई इलाकों में तो ऐसे हलात हैं की पानी भी जम जा रहा है.
सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. बादल छाए रहने से सूर्य देव के दर्शन भी देर से हो रहे हैं. वहीं सुबह आसमान घने कोहरे से ढका हुआ नजर आता है. कोटा जिले में सर्दी के अहसास से गर्म कपड़े और साल और कंबल ओढ़ कर लोग घरों से निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण
ये भी पढ़ें: राजस्थान : विचाराधीन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए 52 नए न्यायालयों की होगी स्थापना
मौसम विभाग ने क्या कहा-
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे दोपहर को मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह कोहरे का अनुमान है. वहीं नवंबर अंत तक कई जिलों में रात का पारा 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.