ETV Bharat / state

अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़, हजारों कार्टन में मिला करोड़ों का विस्फोटक - अवैध विस्फोटक के कार्टन बरामद

कोटा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हजारों की संख्या में अवैध आतिशबाजी के कार्टन बरामद किए हैं. कार्टन में मौजूद सामग्री की कीमत करोड़ों रुपए में है.

illegal firecrackers seized in Kota
अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 6:51 PM IST

अवैध आतिशबाजी के खिलाफ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

कोटा. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हजारों की संख्या में अवैध विस्फोटक के कार्टन बरामद किए हैं. इनकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई गुमानपुरा में दो जगह, अनंतपुरा, तलवंडी और बोरखेड़ा इलाके में की जा रही है. अवैध कारोबार को लेकर अरविंद अग्रवाल नाम के व्यक्ति को डिटेन किया गया है. हालांकि इसका पार्टनर महेश राठौड़ फरार है.

हाड़ौती के अलावा मध्य प्रदेश में भी कर रहे थे सप्लाई: सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई है. हमें सूचना थी कि करोड़ों रुपए की अवैध आतिशबाजी का कारोबार चलाया जा रहा है. इनके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं है. ये लोग मध्यप्रदेश के अलावा हाड़ौती के चारों जिलों, टोंक व सवाईमाधोपुर में भेज रहे थे. यह पूरा काम परिवार के मेंबर कर रहे हैं. इन्हीं के परिवार लोगों कारखाने हैं.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस का छापा

शहर के बीच में जमा की बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री: डीएसपी चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा का कहना है कि आरोपियों ने शहर के बीचोंबीच बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी है. यहां पर आगजनी और नुकसान से बचने के लिए भी कोई उपाय नहीं किया गया है. इसके लिए अन्य मानक भी तय हैं, लेकिन उनकी पालना नहीं हो रही है. यह गैरकानूनी गोदाम है.

अवैध आतिशबाजी के खिलाफ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

कोटा. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध आतिशबाजी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हजारों की संख्या में अवैध विस्फोटक के कार्टन बरामद किए हैं. इनकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई गुमानपुरा में दो जगह, अनंतपुरा, तलवंडी और बोरखेड़ा इलाके में की जा रही है. अवैध कारोबार को लेकर अरविंद अग्रवाल नाम के व्यक्ति को डिटेन किया गया है. हालांकि इसका पार्टनर महेश राठौड़ फरार है.

हाड़ौती के अलावा मध्य प्रदेश में भी कर रहे थे सप्लाई: सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई है. हमें सूचना थी कि करोड़ों रुपए की अवैध आतिशबाजी का कारोबार चलाया जा रहा है. इनके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं है. ये लोग मध्यप्रदेश के अलावा हाड़ौती के चारों जिलों, टोंक व सवाईमाधोपुर में भेज रहे थे. यह पूरा काम परिवार के मेंबर कर रहे हैं. इन्हीं के परिवार लोगों कारखाने हैं.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में अवैध पटाखा गोदाम पर पुलिस का छापा

शहर के बीच में जमा की बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री: डीएसपी चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा का कहना है कि आरोपियों ने शहर के बीचोंबीच बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी है. यहां पर आगजनी और नुकसान से बचने के लिए भी कोई उपाय नहीं किया गया है. इसके लिए अन्य मानक भी तय हैं, लेकिन उनकी पालना नहीं हो रही है. यह गैरकानूनी गोदाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.