कोटा. कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भाग लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी उपाध्यक्ष व कोटा जिले के संगठन प्रभारी जीआर खटाणा सहित कई नेता कोटा पहुंचे हैं. इस दौरान प्रवेश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ भी कई लोगों ने प्रवेश की कोशिश की, तब कार्यकर्ताओं ने सूची का हवाला दिया. इस पर मंत्री भाया ने कह दिया कि जो वह कहेंगे वही सूची है, उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाए.
एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे दिग्गज भी मौजूद : बैठक में हाड़ौती के ही दो दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. यह बीते कई दिनों से एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं, जिनमें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और सांगोद के विधायक भरत सिंह शामिल हैं. इनके अलावा बैठक में पहले से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री अशोक चांदना, विधायक पानाचंद मेघवाल सहित कई लोग मौजूद हैं.
पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी से टूटा कांग्रेस कार्यकर्ता का पैर : पंजाब पुलिस की गाड़ी सुखजिंदर सिंह रंधावा की गाड़ी को एस्कॉट कर रही थी. इसी गाड़ी से कांग्रेस कार्यकर्ता के पैर पर चढ़ गई. इसके चलते उसका पैर टूट गया है. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. रंधावा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से संवाद करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसमें चार जिलों से सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी, अध्यक्ष, जिला प्रमुख, नगरीय निकाय के अध्यक्ष, महापौर, प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य ही भाग ले रहे हैं.