कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में पहली बार दो दूल्हे अपनी दुल्हनियां हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर ले गए. इस अद्भुत विदाई कार्यक्रम को देखने के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा थी. यह दोनों दूल्हे सगे भाई हैं और अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए ये अपनी दुल्हनों को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर घर ले आए. इसके लिए परिजनों ने जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगवाया और जिले के ही भवानीपुरा और दीपपुरा से बारात को हेलीकॉप्टर से लाया गया.
जानकारी के अनुसार शहर के देवली अरब रोड की रहने वाली 100 वर्षीय कालीबाई की इच्छा थी कि उनके पोते अपनी दुल्हनों को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लेकर आएं. ऐसे में शहर के देवली अरब स्थित एक निजी रिजॉर्ट पर हेलीपैड बनाया गया और दोनों पोते पंकज और ललित की बारात हेलीकॉप्टर से लाई गई. उनकी दुल्हनें कोमल और रश्मिता को हेलीकॉप्टर से दोनों लेकर आए. दूल्हों के पिता अशोक कुमार मालव का कहना है कि उनके पिता मदनलाल रेलवे में कार्यरत थे. उनकी मां काली बाई की इच्छा थी कि उनके पोतों की शादी में हेलीकॉप्टर से दुल्हन आए.
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पड़ी भारी, लगा 5 हजार का जुर्माना
जिन दोनों दूल्हों की बारात को हेलीकॉप्टर से लाया गया है, उनमें पंकज सीए की पढ़ाई कर रहा है. जबकि ललित खेती का काम संभालता है. पंकज की शादी जिले के ही भवानीपुरा की कोमल से हुआ है. वहीं ललित की शादी दीपपुरा की रश्मिता से हुई है. दोनों का विवाह देवउठनी पर हुआ था. इसके बाद परिजन गुरुवार को बारात हेलीकॉप्टर से लेकर आए हैं. इनके लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगवाया गया था. इसके लिए देवली अरब में एक हेलीपैड भी बनाया गया था.