ETV Bharat / state

कोटा: गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया एक दिवसीय धरना - Kota News

गोबरिया बावड़ी सर्किल के व्यापारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. व्यापारियों ने न्यास पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया.

Gobariya Bawdi Trade Association. protest on Kota collectorate
गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिया एक दिवसीय धरनाa
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:39 PM IST

कोटा. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मंगलवार को गोबरिया बावड़ी सर्किल के व्यापारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरने पर बैठे गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि नगर विकास न्यास व्यापारियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है.

न्यास गोबरिया बावड़ी सर्किल पर अंडरपास का निर्माण करा रहा है, जिसके चलते करीब 140 व्यापारियों की दुकाने तोड़ी जा रही है. व्यापारियों ने कहा कि एक भी व्यापारी को नगर विकास न्यास की ओर से किसी भी प्रकार का पत्र या नोटिस नहीं दिया गया. बिना बताए व्यापारियों पर आघात जैसी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इसके खिलाफ कोटा गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ सड़क पर है.

पढ़ें- सिंडीकेट बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने अटैच की 91.80 करोड़ की संपत्ति

व्यापारी ने कहा कि नगर विकास न्यास प्रशासन से मांग है कि व्यापारियों के साथ बैठकर और वार्ता करें और इस समस्या का समाधान निकालें. जिससे शहर में विकास कार्य भी हो और व्यापारियों का व्यापार भी बचा रहे. व्यापारियों का आरोप है कि नगर विकास न्यास अंडरपास निर्माण के लिए सातवें को छोटा कर रहा है और सड़क की चौड़ाई को बढ़ा रहा है.

गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ के महामंत्री चेतन ने कहा कि मामले को लेकर न्यास सचिव, कलेक्टर, यूडीएच मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक व्यापारियों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. व्यापारियों ने कहा कि कलेक्ट्रेट पर उनका सांकेतिक धरना है. इसके बाद वे लोग गोबरिया बावड़ी सर्किल पर ही धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो अनशन भी करेंगे.

कोटा. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मंगलवार को गोबरिया बावड़ी सर्किल के व्यापारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरने पर बैठे गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि नगर विकास न्यास व्यापारियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है.

न्यास गोबरिया बावड़ी सर्किल पर अंडरपास का निर्माण करा रहा है, जिसके चलते करीब 140 व्यापारियों की दुकाने तोड़ी जा रही है. व्यापारियों ने कहा कि एक भी व्यापारी को नगर विकास न्यास की ओर से किसी भी प्रकार का पत्र या नोटिस नहीं दिया गया. बिना बताए व्यापारियों पर आघात जैसी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इसके खिलाफ कोटा गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ सड़क पर है.

पढ़ें- सिंडीकेट बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने अटैच की 91.80 करोड़ की संपत्ति

व्यापारी ने कहा कि नगर विकास न्यास प्रशासन से मांग है कि व्यापारियों के साथ बैठकर और वार्ता करें और इस समस्या का समाधान निकालें. जिससे शहर में विकास कार्य भी हो और व्यापारियों का व्यापार भी बचा रहे. व्यापारियों का आरोप है कि नगर विकास न्यास अंडरपास निर्माण के लिए सातवें को छोटा कर रहा है और सड़क की चौड़ाई को बढ़ा रहा है.

गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ के महामंत्री चेतन ने कहा कि मामले को लेकर न्यास सचिव, कलेक्टर, यूडीएच मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक व्यापारियों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. व्यापारियों ने कहा कि कलेक्ट्रेट पर उनका सांकेतिक धरना है. इसके बाद वे लोग गोबरिया बावड़ी सर्किल पर ही धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो अनशन भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.