रामगंजमंडी (कोटा). झालावाड़ एसीबी ने रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी महिपाल, वार्ड पंच मोहम्मद रफसंजानी, वार्ड पंच अब्दुल इस्लाम और दलाल वकार अहमद को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी पट्टे बनाने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर इनको 18 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी 36 हजार रुपए रिश्वत के पहले ही ले चुके थे.
क्या है पूरा मामला...
एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि परिवादी सत्यनारायण ने 19 जनवरी को शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी संजू बाई वार्ड 1 की पंच है. उसकी पत्नी से वार्ड वासियों के 12 पट्टे बनाने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी महिपाल प्रति पट्टा 5 हजार के हिसाब से 60 हजार की रिश्वत मांग रहा है. मान मुनवैल के बाद प्रति पट्टा 4500 रुपए की रिश्वत की बात तय हुई. रिश्वत के 36 हजार रुपए आरोपी ग्राम विकास अधिकारी पहले ही ले चुका था. शेष बचे 18 हजार लेने वाला है.
पढे़ं: भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और बुधवार को जब परिवादी रिश्वत देने गया तो आरोपी रिश्वत की राशि लेकर फरार हो गए. उन्हें भनक लग गई थी कि ट्रैप की कार्रवाई हो सकती है. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के आवास के बाहर अब्दुल इस्लाम की कार में बैठकर चारों फरार हो गए. एसीबी ने पीछा करके कार से चारों को गिरफ्तार किया. एसीबी ने चारों के हाथ पानी में डलवाए तो नोटों पर लगाया हुआ रंग पानी में छूट गया. जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है.