ETV Bharat / state

दलदल में फंसे हिरण का किया रेस्क्यू, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा - हिरण को वनरक्षकों ने रेस्क्यू किया

कनवास रेंज के दलदल फंसे एक हिरण को वनरक्षकों ने रेस्क्यू किया. रेस्क्यू कर हिरण को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया.

forest guards rescued deer stuck in swamp
दलदल में फंसे हिरण का किया रेस्क्यू, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:45 PM IST

कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (MHTR) के वनरक्षकों ने बड़ी मशक्कत कर दलदल में फंसे एक हिरण को बचाया है. करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर उसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया.

वनरक्षक राजवीर डारा ने बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नजदीक के इलाकों में कई बार जंगल से जानवर निकलकर पहुंच जाते हैं. इनमें वाइल्ड और हरबी बोरस दोनों तरह के जानवर शामिल हैं. ऐसे में एमएसटीआर से निकलकर एक हिरण कनवास रेंज के बांस्याहेड़ी गांव में पहुंच गया. जहां पर इसके पीछे डॉग्स लग गए थे. जान बचाने के लिए यह एक बाउंड्री वाली जगह पर चला गया. जहां पर काफी पानी भरा होने से चले दलदल बन चुका था. ऐसे में डॉग्स वहां से भाग गए.

पढ़ें: Panther Rescue in Udaipur : दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा...

वनरक्षक ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी. राजवीर, वनरक्षक परसराम और स्थानीय निवासी राजा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. हिरण उन्हें देखकर बाउंड्री के अंदर इधर-उधर भागता रहा. साथ में आए ग्रामीणों ने हिरण का ध्यान भटकाया. इसी बीच चुपके से हिरण को कब्जे में किया गया. सिंग पकड़ हिरण को कंट्रोल कर बाहर निकाला गया. इसके बाद परसराम की मदद से हिरण के हाथ-पैर बांध दिए गए. हिरण को गाड़ी में डालकर नाके पर ले जाया गया. इसके बाद हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में उसे एमएचटीआर में ही कनवास रेंज के सावन भादो डैम के नजदीक रिलीज कर दिया गया. राजवीर का कहना है कि हिरण काफी कमजोर होता है और लोगों को देख दहशत से सहम जाता है.

कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (MHTR) के वनरक्षकों ने बड़ी मशक्कत कर दलदल में फंसे एक हिरण को बचाया है. करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर उसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया.

वनरक्षक राजवीर डारा ने बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नजदीक के इलाकों में कई बार जंगल से जानवर निकलकर पहुंच जाते हैं. इनमें वाइल्ड और हरबी बोरस दोनों तरह के जानवर शामिल हैं. ऐसे में एमएसटीआर से निकलकर एक हिरण कनवास रेंज के बांस्याहेड़ी गांव में पहुंच गया. जहां पर इसके पीछे डॉग्स लग गए थे. जान बचाने के लिए यह एक बाउंड्री वाली जगह पर चला गया. जहां पर काफी पानी भरा होने से चले दलदल बन चुका था. ऐसे में डॉग्स वहां से भाग गए.

पढ़ें: Panther Rescue in Udaipur : दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा...

वनरक्षक ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी. राजवीर, वनरक्षक परसराम और स्थानीय निवासी राजा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. हिरण उन्हें देखकर बाउंड्री के अंदर इधर-उधर भागता रहा. साथ में आए ग्रामीणों ने हिरण का ध्यान भटकाया. इसी बीच चुपके से हिरण को कब्जे में किया गया. सिंग पकड़ हिरण को कंट्रोल कर बाहर निकाला गया. इसके बाद परसराम की मदद से हिरण के हाथ-पैर बांध दिए गए. हिरण को गाड़ी में डालकर नाके पर ले जाया गया. इसके बाद हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में उसे एमएचटीआर में ही कनवास रेंज के सावन भादो डैम के नजदीक रिलीज कर दिया गया. राजवीर का कहना है कि हिरण काफी कमजोर होता है और लोगों को देख दहशत से सहम जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.