ETV Bharat / state

Food Security Team Sting Operation : खाद्य सुरक्षा टीम ने किया स्टिंग ऑपरेशन, 150 किलो मावे के लिए सैम्पल - Food security team raid on Mawa shop in Kota

रामगंजमंडी में ट्रेन से नकली मावा लाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर एक दुकान से सैम्पल लिए. इसमें 2 सैम्पल संदिग्ध (Suspected samples of Mawa in inspection) आए. सही पाए गए सैम्पल को रिलीज कर दिया गया है. टीम की कार्रवाई की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी मावे की दुकान पहुंचे व खाद्य सुरक्षा टीम से जानकारियां ली.

Food Security Team Sting Operation
खाद्य सुरक्षा टीम ने स्ट्रिंग ऑपरेशन कर पकड़ा नकली मावा
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:10 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). शहर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मावे की दुकान पर छापा (Food security team raid on Mawa shop in Kota) मारा. इसकी सूचना पर शहर के कई मिठाई दुकानदारों में खलबली मच गई. फूड इंस्पेक्टर ने मावे की दुकान का स्टिंग ऑपरेशन कर मावे की सभी गठरियों के सैम्पल लिए. जांचे गए सैम्पल में से 2 संदिग्ध पाए गए.

टीम ने मौके पर ही लेब की गाड़ी बुलाकर मावे के सैम्पल लिए. 2 मावे की गठरियों का टेस्ट करने पर सैम्पल संदिग्ध आए. आगे की कार्रवाई सैम्पल की रिपोर्ट आने पर की जाएगी. टीम की कार्रवाई सूचना पर उपखण्ड अधिकारी मावे की दुकान पहुंचे. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि सरकार का शुद्व के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. रामगंजमंडी में ट्रेन के माध्यम से नकली मावा शहर की दुकानों पर आ रहा था. खाद्य सुरक्षा टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर यह कार्रवाई की. इस प्रकार की कार्रवाई होने पर जिसने दुकाने बंद की, उनकी दुकानों को सीज किया जाएगा.

पढ़ें: Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

खाद्य सुरक्षा टीम के फ़ूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी ट्रेन से रामगंजमंडी में नकली मावा लाया जा रहा है. इस पर टीम ने ट्रेन से मावा उतरने से लेकर वाहन द्वारा दुकान पर ले जाने तक मावे की गाड़ी का पीछा किया गया. जैसे ही दुकान पर मावा उतरा, टीम ने मावे की गठरियां जब्त कर सैम्पल लिए व मौके पर खाद्य टेस्टिंग की गाड़ी को बुलाकर मावे को टेस्ट करवाया गया.

रामगंजमंडी (कोटा). शहर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मावे की दुकान पर छापा (Food security team raid on Mawa shop in Kota) मारा. इसकी सूचना पर शहर के कई मिठाई दुकानदारों में खलबली मच गई. फूड इंस्पेक्टर ने मावे की दुकान का स्टिंग ऑपरेशन कर मावे की सभी गठरियों के सैम्पल लिए. जांचे गए सैम्पल में से 2 संदिग्ध पाए गए.

टीम ने मौके पर ही लेब की गाड़ी बुलाकर मावे के सैम्पल लिए. 2 मावे की गठरियों का टेस्ट करने पर सैम्पल संदिग्ध आए. आगे की कार्रवाई सैम्पल की रिपोर्ट आने पर की जाएगी. टीम की कार्रवाई सूचना पर उपखण्ड अधिकारी मावे की दुकान पहुंचे. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि सरकार का शुद्व के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. रामगंजमंडी में ट्रेन के माध्यम से नकली मावा शहर की दुकानों पर आ रहा था. खाद्य सुरक्षा टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर यह कार्रवाई की. इस प्रकार की कार्रवाई होने पर जिसने दुकाने बंद की, उनकी दुकानों को सीज किया जाएगा.

पढ़ें: Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

खाद्य सुरक्षा टीम के फ़ूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी ट्रेन से रामगंजमंडी में नकली मावा लाया जा रहा है. इस पर टीम ने ट्रेन से मावा उतरने से लेकर वाहन द्वारा दुकान पर ले जाने तक मावे की गाड़ी का पीछा किया गया. जैसे ही दुकान पर मावा उतरा, टीम ने मावे की गठरियां जब्त कर सैम्पल लिए व मौके पर खाद्य टेस्टिंग की गाड़ी को बुलाकर मावे को टेस्ट करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.