रामगंजमंडी (कोटा). शहर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मावे की दुकान पर छापा (Food security team raid on Mawa shop in Kota) मारा. इसकी सूचना पर शहर के कई मिठाई दुकानदारों में खलबली मच गई. फूड इंस्पेक्टर ने मावे की दुकान का स्टिंग ऑपरेशन कर मावे की सभी गठरियों के सैम्पल लिए. जांचे गए सैम्पल में से 2 संदिग्ध पाए गए.
टीम ने मौके पर ही लेब की गाड़ी बुलाकर मावे के सैम्पल लिए. 2 मावे की गठरियों का टेस्ट करने पर सैम्पल संदिग्ध आए. आगे की कार्रवाई सैम्पल की रिपोर्ट आने पर की जाएगी. टीम की कार्रवाई सूचना पर उपखण्ड अधिकारी मावे की दुकान पहुंचे. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि सरकार का शुद्व के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. रामगंजमंडी में ट्रेन के माध्यम से नकली मावा शहर की दुकानों पर आ रहा था. खाद्य सुरक्षा टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर यह कार्रवाई की. इस प्रकार की कार्रवाई होने पर जिसने दुकाने बंद की, उनकी दुकानों को सीज किया जाएगा.
खाद्य सुरक्षा टीम के फ़ूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी ट्रेन से रामगंजमंडी में नकली मावा लाया जा रहा है. इस पर टीम ने ट्रेन से मावा उतरने से लेकर वाहन द्वारा दुकान पर ले जाने तक मावे की गाड़ी का पीछा किया गया. जैसे ही दुकान पर मावा उतरा, टीम ने मावे की गठरियां जब्त कर सैम्पल लिए व मौके पर खाद्य टेस्टिंग की गाड़ी को बुलाकर मावे को टेस्ट करवाया गया.