रामगंजमंडी (कोटा). पंचायत समिति खैराबाद की सभागर में नवनिर्वाचित सरपंचों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें पंचायत समिति के अधिकारियों ने सरपंचों को अपनी ग्राम पंचायत में होने वाली कार्य योजना की जानकारियां दी. साथ ही सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
सहायक कार्यक्रम अधिकारी विकास चोरसिया ने सरपंचों को बताया कि ग्राम पंचायत में होने वाले नरेगा के तहत होने वाले कार्य की कार्य योजना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हर कार्य को करवाने के लिए अपनी ग्राम पंचायत की कोरम बैठक में प्रस्ताव लेना जरूरी है.ग्राम पंचायत में जो नरेगा के पुराने कार्य शेष है. सबसे पहले सभी सरपंच को वहीं कार्य पूर्ण करवाने है.
वहीं पंचायत समिति खैराबाद विकास अधिकारी गौत्तम गायकवड़ ने बताया कि 37 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच को पंचायत समिति सभागार में बुलाया गया. जहां उनसे एसएसओ आईडी तैयार करवाई गई. इनके साथ ही ग्राम पंचायत की मुख्य योजनाओं की जानकारी दी.साथ ही कई योजनाओं को क्रियान्वित किया गया.