कोटा. जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में सुरेला रोड पर एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार से धुआं उठता देख कार चालक गाड़ी रोक कर वहां से निकल गया. चालक थोड़ी दूर ही गया था कि कार को आग की लपटों ने घेर लिया.
पढ़ें- शार्ट सर्किट से लगी नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक
घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी. सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फायरमैन जितेंद्र पहाड़िया ने बताया कि कार में सिलेंडर रखा हुआ था. बड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया अन्यथा सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया.
नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
अलवर क्षेत्र के औधोगिक एमआईऐ स्थित एक नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार देर रात बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. फैक्टरी में लगी आग से उठती चिंगारियों को देख सो रहे मजदूर और मालिक उठ खड़े हुए. जिसके बाद मजदूरों की ओर से तुरंत आग की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. यह फैक्टरी नमकीन बनाने का उत्पादन करती है.