कनवास (कोटा). जिले के कनवास में शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन की अवेहलना करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान 26 लोगों पर 4,800 रुपए का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर की गई.
एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर हुई कार्रवाई में अब तक 374 लोगों पर 65,600 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है. बता दें कि उपखण्ड प्रशासन कनवास वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम और राज्य सरकार की ओर से महामारी की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना के लिए काफी प्रयासरत है. पहले भी जनजागरुकता के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया जा चुका है, लेकिन क्षेत्र में लोगों की ओर से बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है. जिसके मद्देनजर शुक्रवार को उपखण्ड प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में 5 लोंगो पर बिना मास्क पहने हुए 2,500 रूपए और 23 व्यक्तियों पर सोसल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर 2,300 रूपए का जुर्माना लगाया गया. उपखण्ड प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए 26 लोगों पर 4,800 रूपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी है.