इटावा (कोटा). अयाना थाना क्षेत्र के कजलिया गांव में रविवार को एक व्यक्ति द्वारा अपने मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किए और ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल से मृतकों के शव कुएं से बाहर निकाले गए.
जानकारी के अनुसार कजलिया गांव निवासी बनवानी लाल सुमन अपने पांच वर्षीया बेटे लविश और आठ वर्षीय बेटी नव्या को लेकर खेत के कुएं में कूद गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पिता और पुत्र के शव को बाहर निकाल लिया है. वहीं कुछ देर बाद बेटी के शव को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें : जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार
आत्महत्या का प्रारंभिक कारण पारिवारिक कलह को बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस जांच की बात कह रही है. वहीं परिजन रामसिंह के अनुसार मृतक और दोनों बच्चे शनिवार से गायब थे. जिनकी तलाश की जा रही थी. जिसके बाद रविवार को कुएं में तैरते हुए शव मिले. वहीं मृतक बनवारी की साली की 25 फरवरी को शादी होने की बात भी सामने आई है. जिसके चलते मृतक की पत्नी रेखा बाई अपने पीहर पीपल्दा में गई थी और दोनों पुत्र व पुत्री अपने पिता के साथ कजलिया गांव में ही थे.