कोटा. जिले के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार को बोरदा गांव के पास अचानक एक व्यक्ति की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद व्यक्ति को उसके परिजन इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों की हत्या की आशंका जताते हुए इटावा थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक का नाम पप्पू उर्फ लेखराज रामपुरिया गांव निवासी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक पर हत्या का मामला दर्ज था और कुछ दिनों पहले ही वो जेल से छूटकर आया था.
पढ़ें- कोटा: अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला डंडा
इटावा थाना के एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि मृतक के भतीजे रामेश्वर ने रिपोर्ट दी है कि मृतक बोरदा गांव गया था, जहां से उसे अचेत अवस्था मे उठाकर लाया गया है, उसे किसी ने शराब में जहर मिलाकर पिलाया है और उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल, शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एसएचओ के अनुसार मृतक पर हत्या के मामले दर्ज थे, जिसमें वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था.