इटावा (कोटा). जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच वार्ड पंचों के लिए मतदान जारी है. गांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह भी नजर आ रहा है.
जिसके चलते मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बच्चे और बुजुर्ग भी अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे है. वहीं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर प्रशासन के इंतजामात भी चाक-चौबंद हैं. पोलिंग बूथों पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.
पढ़ेंः कोटा : असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनी मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना
इस दौरान जब ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं से उनका रुझान जानने का प्रयास किया तो मतदाताओ में शिक्षित और युवा होने के साथ गांव का विकास करवाने वाले सरपंच को चुनने की बात कही, जिससे गांव का बेहतर विकास होगा.