कोटा. नगर निगम मैं राष्ट्रीय दशहरा मेले पर आशापुरा माताजी का पूजन कर विधिवत मेले की हुई शुरुआत हुई. आयोजन के साथ ही महापौर महेश विजय ने बताया कि आजादी पूर्व से ही माता आशापुरा का पूजन कर दशहरे मेले का शुभारंभ किया जाता रहा है. वहीं आज मां आशापुरा का पूजन कर नगर निगम ने इस परंपरा को बनाए रखते हुए विधि विधान से पूजन कर दशहरे मेले का उद्घाटन किया गया. रविवार से जो बची हुई तैयारियां है वह पूरी कर ली जाएंगी और इसमें जितनी भी कमियां रही हैं उनको पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ेः विधायक दिलावर की 'सेवा संकल्प यात्रा' 2 अक्टूबर से, पदयात्रा में चलेंगे 840 किमी
रावण दहन से विधिवत मेला शुरू हो जाएगा, जो 20 दिन का मेले का आयोजन होता है. नगर निगम मेला अधिकारी का कहना है कि विधिवत पूजन के साथ ही आज से मेले की शुरुआत हो चुकी है. शाम को 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा जो 9 दिन तक चलेगा उसके पश्चात रावण दहन से मेले का शुभारंभ हो जाएगा. नगर निगम इस बार126 वा राष्ट्रीय दशहरा मेला है इसको भव्यता की पुरजोर नगर निगम कोशिश कर रहा है लेकिन लगातार बारिश के चलते आयोजनों में खलल होता दिख रहा है.