ETV Bharat / state

इटावा दौरे पर रहे संभागीय आयुक्त, नहरों के पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश - इटावा नहरी तंत्र का जायजा

संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा शुक्रवार को इटावा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नहरी तंत्र का जायजा लिया. साथ ही विभाग के अधिकारियों को नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश भी दिए.

इटावा दौरे पर संभागीय आयुक्त, Divisional Commissioner on Etawah tour
इटावा दौरे पर संभागीय आयुक्त
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:07 PM IST

इटावा (कोटा). संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा शुक्रवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नहरी तंत्र का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त सबसे पहले फाल 1298 स्थल पर पहुंचे और वहां पानी की स्थिति का जायजा लेने के बाद टेल क्षेत्र के श्रीपूरा तक पहुंचकर नहरी पानी की स्थिति देखी. जिसके बाद नहरों में जल प्रवाह की स्थिति को लेकर किसानों से बातचीत की और उनकी पीढ़ा जानी.

इसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने सीएडी विभाग के अधिकारियों को नहरी व्यवस्था सुधारने को लेकर फटकार लगाई. विभाग के अधिकारियों को नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए.

बता दें कि इटावा क्षेत्र की नहरों में काफी कम मात्रा में जल प्रवाह होने के चलते किसान खासा परेशान हैं और खेतों में रिलाई पिलाई को लेकर महंगा डीजल जलाकर इंजन चलाने को मजबूर हैं. जिसके चलते शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने इटावा क्षेत्र का दौरा कर नहरों का जायजा लिया.

पढ़ेंः झुंझुनूः पुलिस ने बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त

इस दौरान इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, सीएडी विभाग के एक्सईएन रूपाराम मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने अगले एक सप्ताह के भीतर नहरों के अंतिम छोर के किसानों को पानी मिलने की उम्मीद जताई है.

इटावा (कोटा). संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा शुक्रवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नहरी तंत्र का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त सबसे पहले फाल 1298 स्थल पर पहुंचे और वहां पानी की स्थिति का जायजा लेने के बाद टेल क्षेत्र के श्रीपूरा तक पहुंचकर नहरी पानी की स्थिति देखी. जिसके बाद नहरों में जल प्रवाह की स्थिति को लेकर किसानों से बातचीत की और उनकी पीढ़ा जानी.

इसके बाद संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने सीएडी विभाग के अधिकारियों को नहरी व्यवस्था सुधारने को लेकर फटकार लगाई. विभाग के अधिकारियों को नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए.

बता दें कि इटावा क्षेत्र की नहरों में काफी कम मात्रा में जल प्रवाह होने के चलते किसान खासा परेशान हैं और खेतों में रिलाई पिलाई को लेकर महंगा डीजल जलाकर इंजन चलाने को मजबूर हैं. जिसके चलते शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने इटावा क्षेत्र का दौरा कर नहरों का जायजा लिया.

पढ़ेंः झुंझुनूः पुलिस ने बीकानेर से आ रहे मावे को किया जब्त

इस दौरान इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, सीएडी विभाग के एक्सईएन रूपाराम मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने अगले एक सप्ताह के भीतर नहरों के अंतिम छोर के किसानों को पानी मिलने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.