रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र में बुधवार को संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा ने उपखंड कार्यालय और इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक कार्यों की गतिविधियों पर उपखंड अधिकारी देशलदान से समीक्षा की. साथ ही प्रशासनिक कार्यो का जायजा लिया.
इतने में भारतीय किसान संघ ने संभागीय आयुक्त को किसान के जमीन मुआवजे के लिए ज्ञापन भी दिया. इसके बाद मीणा इंदिरा रसोई पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन कर रहे लोगो से रसोई में शुद्धता का जायजा लिया. साथ ही रसोई में बनने वाली खाद्य सामग्री का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें- सिरोही पहुंचे वैभव गहलोत के तीखे तेवर, कहा- किसानों के साथ केंद्र सरकार टाइम पास कर रही है
जिसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में गणमान्य नागरिकों के जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर इंदिरा रसोई में भोजन टोकन लेकर गरीबों को भोजन करवाए. आयोजनकर्ता पकवान भी खिला सकेंगे. इस पहल में तहसीलदार भारत सिंह को पहले आयोजन करने को कहा. वहीं पूरे निरीक्षण में एसडीएम देशलदान, तहसीलदार भारत सिंह और पालिका ईओ सत्यनाराण राठौड़ मौजूद रहे.