ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले-गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की होगी जांच, नए मंत्रिमंडल पर कही ये बात - डिप्टी सीएम बैरवा

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की जांच होगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी पहले से अनुभव लेकर नहीं आता है. नए मंत्रिमंडल के नेता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और संगठन में काम कर चुके हैं. इसलिए वे अनुभवी हैं.

Deputy CM Bairwa
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 7:34 PM IST

नए मंत्रिमंडल में कम अनुभवी मंत्रियों पर क्या बोले बैरवा

कोटा/बूंदी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को कोटा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं के ना होने के सवाल पर कहा कि अनुभव कोई लेकर नहीं आता है. सभी मंत्री पार्टी के कार्यकर्ता हैं और संगठन में काम किया है. इसलिए सभी अनुभवी हैं. साथ ही बूंदी में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की बीजेपी सरकार जांच करवाएगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो हर व्यक्ति को दायित्व देकर काम करवाती है. अब हमारा नया मंत्रिमंडल बन गया है. निश्चित रूप से राजस्थान को आगे बढ़ाने में हम पूरा प्रयास करेंगे. मीडिया पहले भी यह कहता था कि मंत्रिमंडल कब बनेगा, अब यह बन गया है. वैसे ही पोर्टफोलियो भी जल्दी आ जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या मंत्रिमंडल बनने जितना ही समय लगेगा, तो उन्होंने कहा कि नहीं जल्दी बन जाएगा, ज्यादा समय नहीं लगेगा.

पढ़ें: पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

कांग्रेस का काम आरोप लगाना: सुरेंद्र पाल टीटी के प्रत्याशी रहते मंत्री पद की शपथ पर आपत्ति जताई गई है. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाने का काम है. भारतीय जनता पार्टी का काम जनता की सेवा करने का है. आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं है. कांग्रेस हमेशा ऐसे ही करती आई है, लेकिन उनके कार्यकाल में क्या किया यह सब को पता है.

कानून-व्यवस्था में सुधार पर दे रहे हैं ध्यान: राजस्थान में कानून-व्यवस्था में बदलाव नजर आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इन 5 साल में जितने अपराध हुए हैं. महिला व दलित अत्याचार राजस्थान में सबसे ज्यादा हुआ है. हम एक-एक चीज पर ध्यान देकर काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. यह डबल इंजन की सरकार राजस्थान को विकास मार्ग पर आगे ले जाएगी. जितने भी भ्रष्टाचार के काम हुए और कानून व्यवस्था बिगड़ी है, उसे पर सुधार किया जाएगा.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अधिकारियों को दी नसीहत, कहां जनता का सेवक बनकर करें काम

पीएम मोदी की योजनाएं लाभार्थी तक पहुंचाना लक्ष्य: डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि हमारे कार्य योजना में साल 2013 से 2018 में जो सरकार थी, उसे याद करते हैं. जबकि बीते 5 साल में कांग्रेस ने खाका खराब किया है, उसे हम सुधारेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं को पिछली सरकार ने 5 साल तक लाभार्थियों तक पहुंचने नहीं दिया. अब हम प्रधानमंत्री की योजना को लाभार्थियों तक पहुंचाएंगे. योजनाओं के पात्र को मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे. पिछली सरकार ने बीजेपी की योजनाओं का नाम ही बदला था.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री बैरवा का खेतड़ी दौरा, बोले- सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य

महर्षि बालीनाथ जयंती के कार्यक्रम में हुए शरीक: महर्षि बालीनाथ जयंती के अवसर पर कोटा में बैरवा विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वेणी माधव सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे. कार्यक्रम में दोनों अतिथियों ने अध्यक्ष राजेश वर्मा और उनकी पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस दौरान स्पीकर बिरला ने समाज के उत्थान के प्रयास लगातार समाज बंधुओ को प्रयास करने के लिए आग्रह किया. कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान भी किया गया. इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी, बारां अटरू के राधेश्याम बैरवा, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और बाबूलाल वर्मा भी मंचासीन रहे.

बैरवा रविवार को अपने एक दिवसीय बूंदी दौरे पर रहे. बून्दी दौरे के तहत जिले की बासनी से जिला मुख्यालय तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बैरवा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछली गहलोत सरकार के सभी विधायकों ने जो खुलकर लूट मचाई और भ्रष्टाचार किया, उसकी भी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया है. ये सभी योजनाएं पिछली भाजपा सरकार की थीं, जिनका कांग्रेस सरकार ने नाम परिवर्तन कर दिया था.

28वां बैरवा दिवस समारोह में की शिरकत: बैरवा ने बूंदी में बाइपास रोड़ ट्रक यूनियन के सामने स्थित रामदेवजी मंदिर एवं छात्रावास में आयोजित 28वां बैरवा दिवस समारोह, महर्षि बालीनाथ जयंती एवं सम्मान समारोह में शिरकत की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. प्रदेश प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरों में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से बड़ी राहत मिल रही है.

नए मंत्रिमंडल में कम अनुभवी मंत्रियों पर क्या बोले बैरवा

कोटा/बूंदी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को कोटा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं के ना होने के सवाल पर कहा कि अनुभव कोई लेकर नहीं आता है. सभी मंत्री पार्टी के कार्यकर्ता हैं और संगठन में काम किया है. इसलिए सभी अनुभवी हैं. साथ ही बूंदी में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की बीजेपी सरकार जांच करवाएगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो हर व्यक्ति को दायित्व देकर काम करवाती है. अब हमारा नया मंत्रिमंडल बन गया है. निश्चित रूप से राजस्थान को आगे बढ़ाने में हम पूरा प्रयास करेंगे. मीडिया पहले भी यह कहता था कि मंत्रिमंडल कब बनेगा, अब यह बन गया है. वैसे ही पोर्टफोलियो भी जल्दी आ जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या मंत्रिमंडल बनने जितना ही समय लगेगा, तो उन्होंने कहा कि नहीं जल्दी बन जाएगा, ज्यादा समय नहीं लगेगा.

पढ़ें: पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

कांग्रेस का काम आरोप लगाना: सुरेंद्र पाल टीटी के प्रत्याशी रहते मंत्री पद की शपथ पर आपत्ति जताई गई है. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाने का काम है. भारतीय जनता पार्टी का काम जनता की सेवा करने का है. आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं है. कांग्रेस हमेशा ऐसे ही करती आई है, लेकिन उनके कार्यकाल में क्या किया यह सब को पता है.

कानून-व्यवस्था में सुधार पर दे रहे हैं ध्यान: राजस्थान में कानून-व्यवस्था में बदलाव नजर आ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि इन 5 साल में जितने अपराध हुए हैं. महिला व दलित अत्याचार राजस्थान में सबसे ज्यादा हुआ है. हम एक-एक चीज पर ध्यान देकर काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. यह डबल इंजन की सरकार राजस्थान को विकास मार्ग पर आगे ले जाएगी. जितने भी भ्रष्टाचार के काम हुए और कानून व्यवस्था बिगड़ी है, उसे पर सुधार किया जाएगा.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अधिकारियों को दी नसीहत, कहां जनता का सेवक बनकर करें काम

पीएम मोदी की योजनाएं लाभार्थी तक पहुंचाना लक्ष्य: डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि हमारे कार्य योजना में साल 2013 से 2018 में जो सरकार थी, उसे याद करते हैं. जबकि बीते 5 साल में कांग्रेस ने खाका खराब किया है, उसे हम सुधारेंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं को पिछली सरकार ने 5 साल तक लाभार्थियों तक पहुंचने नहीं दिया. अब हम प्रधानमंत्री की योजना को लाभार्थियों तक पहुंचाएंगे. योजनाओं के पात्र को मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे. पिछली सरकार ने बीजेपी की योजनाओं का नाम ही बदला था.

पढ़ें: उप मुख्यमंत्री बैरवा का खेतड़ी दौरा, बोले- सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य

महर्षि बालीनाथ जयंती के कार्यक्रम में हुए शरीक: महर्षि बालीनाथ जयंती के अवसर पर कोटा में बैरवा विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वेणी माधव सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे. कार्यक्रम में दोनों अतिथियों ने अध्यक्ष राजेश वर्मा और उनकी पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस दौरान स्पीकर बिरला ने समाज के उत्थान के प्रयास लगातार समाज बंधुओ को प्रयास करने के लिए आग्रह किया. कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान भी किया गया. इस दौरान विधायक सीएल प्रेमी, बारां अटरू के राधेश्याम बैरवा, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और बाबूलाल वर्मा भी मंचासीन रहे.

बैरवा रविवार को अपने एक दिवसीय बूंदी दौरे पर रहे. बून्दी दौरे के तहत जिले की बासनी से जिला मुख्यालय तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बैरवा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछली गहलोत सरकार के सभी विधायकों ने जो खुलकर लूट मचाई और भ्रष्टाचार किया, उसकी भी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया है. ये सभी योजनाएं पिछली भाजपा सरकार की थीं, जिनका कांग्रेस सरकार ने नाम परिवर्तन कर दिया था.

28वां बैरवा दिवस समारोह में की शिरकत: बैरवा ने बूंदी में बाइपास रोड़ ट्रक यूनियन के सामने स्थित रामदेवजी मंदिर एवं छात्रावास में आयोजित 28वां बैरवा दिवस समारोह, महर्षि बालीनाथ जयंती एवं सम्मान समारोह में शिरकत की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. प्रदेश प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरों में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से बड़ी राहत मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.