इटावा (कोटा). जिले के बूढ़ादित थाना क्षेत्र में एक बैंक मैंनेजर द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के बुढ़ादित क्षेत्र के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का है. जहां मैनेजर की गलत कार्यप्रणाली के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया. ग्रामीणों ने बैंक के बाहर मैनेजर का पुतला जलाया. साथ ही कार्यप्रणाली को लेकर एसएचओ को ज्ञापन सौंपा.
कोटा जिले के बूढ़ादित कस्बे में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर के खिलाफ बैंक उपभोक्ताओं ने बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए बैंक मैनेजर का किया पुतला दहन किया.सभी बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली से नाखुश है. उन्होंने बैंक के एसएचओ को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाही करने की मांग की है.
पढें - ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर पर उपभोक्ताओं साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उचित कार्रवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बुढ़ादित थाने के कार्यवाहक एसएचओ श्यामराम विश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली के खिलाफ ज्ञापन दिया. जिसको लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है.