सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद क्षेत्र के दीगोद ग्राम पंचायत के रकसपुरिया में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्य को शुक्रवार को कुछ दबंगों ने रुकवा दिया. श्रमिकों ने अधिकारियों को भी समस्या बताई. लेकिन समाधान नहीं हुआ तो श्रमिक सांगोद मुख्यालय पर पहुंच गए.
जहां श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी पीड़ा बताई. मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि गांव में कुछ दबंग लोगों ने सरकारी चारागाह जमीन पर कब्जा कर रखा था. ग्रामीणों की शिकायत पर डेढ़ माह पूर्व प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया. जिसके बाद ग्राम पंचायत दीगोद ने यहां मनरेगा योजना के तहत तलाई खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया.
पढ़ें- HC ने कोरोना काल में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की ओर से पूरी फीस वसूलने पर मांगा जवाब
कार्य शुरू होने के दौरान भी दबंगों ने कार्य में बाधा डाली. लेकिन अधिकारियों की सख्ती से यहां कार्य शुरू हुआ. बीते 10 दिनों से यहां 100 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर दबंगों ने श्रमिकों को कार्य नहीं करने दिया और लड़ाई झगड़े पर उतारू होने लगे. श्रमिकों का आरोप है कि अब अधिकारी भी दबंग लोगों के प्रभाव में आकर कार्य नहीं करने दे रहे. ऐसे में अपनी समस्या को लेकर मनरेगा श्रमिकों ने सांगोद एसडीएम कार्यालय में धरना देकर अपनी पीड़ा बताई.