रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत कस्बे के नेशनल हाईवे 52 होली खूंट पर 2 ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद एक ट्रक का चालक केबिन में ही फस गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चालक बचाव ऑपरेशन शुरू किया.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक तौफीक कोटा से ट्रक में लहसुन भरकर बैंगलोर की और जा रहा था. वहीं झालावाड़ की ओर से आ रहे ट्रक को चालक अष्पाक चला रहा था. जिसमें अदरक भरा हुआ था और यह जयपुर जा रहा था. वाहन तेज गति से चल रहे थे. साथ ही बारिश भी हो रही थी. तेज गति होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और आपस मे जा टकराए. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कोटा की ओर से आ रहे ट्रक का अगला हिस्सा पिचक गया. जिस कारण चालक उसी में फस गया.
इस दौरान देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक ट्रक को पीछे किया. उसके बाद भी फसा हुआ चालक बाहर नहीं निकल सका. घायल चालक 1 घण्टे तक केबिन में दर्द से करहाता. रहा ग्रामीणों ने बाहर से ट्रक के केबिन को रस्सियों की सहायता से खींचा, लेकिन सभी असफल रहे.
उसके बाद पुलिस ने पास खड़े ट्रक को आगे बुलाया और केबिन को रस्सी की मदद से ट्रक में बांध कर खींचा तब जाकर चालक को बाहर निकाला जा सका. उसके बाद घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर
अवैध बजरी खनन मामले में 4 गिरफ्तार
कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें फर्जी रवन्ने के जरिए अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 4 ट्रेलर को जब्त किए हैं. इसके अलावा 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध बजरी पहन की शिकायत पर माइनिंग विभाग को भी सूचना दी गई. जिस पर सर्वेयर ने बजरी कहां से लाई गई थी इसकी जांच के लिए नमूना लिया है.