ETV Bharat / state

कोटा: हाड़ौती में नही निकली धूप, छूटती रही कंपकंपी - हाड़ौती की खबर

कोटा के हाड़ौती में ठंड अपनी चरम सीमा पर है. वहीं अगर तापमान की बात की जाय तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 14 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 14.10 डिग्री दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश की संभावना बन रही है.

cold in kota hadoti, कोटा के हाड़ौती में ठंड का सीतम, kota news, कोटा की खबर, कोटा के तापमान में गिरावट
हाड़ौती में ठंड की मार...
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:14 PM IST

कोटा. जिले में सर्दी ने एक बार वापसी कर ली है. वहीं फिर से हाड़ौती में सर्द ने बढ़ गई है, जिसके कारण जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ गई है. वहीं शुक्रवार को कोटा में दिनभर बादल छाए रहे बादल और कोहरे के बीच कोटावासी ठिठुर कर रह गए.

हाड़ौती में ठंड की मार...

बता दें कि ठण्ड के कारण लोगों ने दिन में भी अलाव जलाए रखें. वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 14.10 डिग्री देखी गई. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 14 डिग्री पर आ गया है. बिगड़े मौसम का हाल नहीं.

पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर

वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन में पड़ रही सर्दी के असर से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में बरसात होने की संभावना है.

कोटा. जिले में सर्दी ने एक बार वापसी कर ली है. वहीं फिर से हाड़ौती में सर्द ने बढ़ गई है, जिसके कारण जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ गई है. वहीं शुक्रवार को कोटा में दिनभर बादल छाए रहे बादल और कोहरे के बीच कोटावासी ठिठुर कर रह गए.

हाड़ौती में ठंड की मार...

बता दें कि ठण्ड के कारण लोगों ने दिन में भी अलाव जलाए रखें. वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 14.10 डिग्री देखी गई. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 14 डिग्री पर आ गया है. बिगड़े मौसम का हाल नहीं.

पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर

वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन में पड़ रही सर्दी के असर से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में बरसात होने की संभावना है.

Intro:हाड़ौती में नही निकली धूप, छूटती रही कंपकंपी
2020 का दूसरा दिन जब दोपहर हुई ही नही।

कोटा जिले में सर्दी ने एक बार फिर से हाड़ौती आँचल को जकड़ लिया है शुक्रवार को कोटा में दिनभर बादल छाए रहे बादल व कोहरे के बीच शहरवासी ठिठुर गए लोगों ने दिन में भी अलाव जलाए अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 14.10 डिग्री रह गया न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 14 डिग्री पर आ गया बिगड़े मौसम का हाल देखकर ऐसा लगता है कि सुबह के बाद सीधे शाम हो गई दोपहर तो जैसे हुई नहीं ।
Body:लोग सूरज के निकलने का 2 दिन तक इंतजार करते रहे कड़ाके की सर्दी ने शहर को झकझोर कर रख दिया कड़ाके की सर्दी के चलते लोग आवश्यक कार्य वह नौकरी व्यवसाय के लिए ही घरों से बाहर निकले बाजारों में भी रौनक कम हो गई।दो दिन पहले हुई बारिश के चलते लोगों को दूसरे दिन भी बरसात की चिंता सताती रही छोटे बच्चों ने स्कूल जाने में काफी आनाकानी की कई बच्चों ने अपनी मर्जी से छुट्टी कर ली कुछ को परिजनों ने स्कूल में समझा कर भेजा बुजुर्ग भी सर्दी के कारण परेशान नजर आए दिन भर उन्हीं कपड़े पहन कर निकले रोजाना की तुलना में पार्कों में कम भीड़ नजर आई लोगों ने सुबह व शाम को शेर को टाल दिया आप इसमें हीटर का उपयोग किया गया।
Conclusion:मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन में पड़ रही सर्दी का असर से फिलहाल राहत की संभावना नजर नहीं आ रही है मौसम विभाग ने बताया कि अभी एक-दो दिन सभी लोगों को ट्विटर आएगी वही अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर बाद सूरज तो निकलेगा लेकिन यह है कुछ इंतजार करवा सकता है धूप निकले के बाद बी ट बी रहेगी हालांकि अब फिलहाल अगले दो-तीन दिन बरसात होने की आशंका नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.