कोटा. जिले में सर्दी ने एक बार वापसी कर ली है. वहीं फिर से हाड़ौती में सर्द ने बढ़ गई है, जिसके कारण जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ गई है. वहीं शुक्रवार को कोटा में दिनभर बादल छाए रहे बादल और कोहरे के बीच कोटावासी ठिठुर कर रह गए.
बता दें कि ठण्ड के कारण लोगों ने दिन में भी अलाव जलाए रखें. वहीं अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट के साथ 14.10 डिग्री देखी गई. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 14 डिग्री पर आ गया है. बिगड़े मौसम का हाल नहीं.
पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर के बीच बारिश का तड़का, खराब मौसम का असर हवाई और रेल यातायात पर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन में पड़ रही सर्दी के असर से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में बरसात होने की संभावना है.