कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम यहां सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बताया गया कि मुख्यमंत्री को दो दिवसीय दौरे पर 12 सितंबर को ही कोटा आना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वो 12 सितंबर को यहां नहीं आ सके. वहीं, आज वो कोटा पहुंचेंगे, जहां सबसे सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे. यह पार्क करीब 120 करोड़ की लागत से 100 एकड़ एरिया में बना है और इसे गार्डन ऑफ जॉय की थीम पर बनाया गया.
हालांकि, कोटा में होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई है. बैठक सिटी पार्क स्थित ग्लास हाउस में ही होनी थी. महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होना था, लेकिन उसे भी रद्द कर दिया गया, क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कोटा दौरा रद्द हो गया है. बावजूद इसके सीएम गहलोत महाराजा उम्मेद सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम गहलोत बोले- नए चेहरे आएं, लेकिन मेरा साथ देने वाले विधायकों को टिकट मिले और वो जीतें
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम - सीएम गहलोत के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर गौर करें तो सुबह 9:30 बजे वो जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और करीब 10:15 बजे कोटा पहुंचेंगे. यहां आने के बाद सीएम सिटी पार्क का लोकार्पण करने के साथ ही पूरे एरिया का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति के आयुष्मान भव: अभियान समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. वहीं, शाम 6 बजे महाराव उम्मेद स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कोटा में ही नाइट स्टे करेंगे. वहीं, 14 सितंबर को सुबह 9:30 बजे कोटा से रवाना होकर 10:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे.