कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एससी- एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में 6 छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सभी छात्र बीटेक सेकंड ईयर के हैं. झगड़ा किसा कारण हुआ था, पुलिस इस बात का पता लगा रही है.
दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि रोहित मेघवाल ने साथियों सहित बुधवार को थाने पर आकर रिपोर्ट दी. रोहित ने बताया है कि कुछ स्टूडेंट्स ने हॉस्टल रूम पर आकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही जातिसूचक शब्दों कहे और गाली-गलौच भी की. इस शिकायत पर 6 लड़कों पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें दीपक नाम के दो छात्र, सचिन, जितेंद्र, हिमांशु, रोनित शामिल हैं.
बीटेक सेकंड ईयर के छात्रों पर मारपीट का आरोप : थानाधिकारी राजेश पाठक ने यह भी बताया कि छात्रों ने एफआईआर में मारपीट का कोई कारण नहीं बताया है. ऐसे में मारपीट क्यों हुई यह भी जांच का विषय है. इसमें सामने आया है कि बीते दो-तीन दिनों से छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई है. सभी स्टूडेंट्स बीटेक सेकंड ईयर के हैं. फिलहाल दूसरे पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दबिश भी दी थी, लेकिन कोई भी छात्र हॉस्टल या आरटीयू परिसर में नहीं मिला है. इनके संबंध में जांच - पड़ताल की जा रही है.