कोटा. चंबल नदी से गांधी सागर बांध में छोड़े जा रहे पानी को कम कर दिया गया है. साथ ही बैराज के ज्यादातर गेट बंद हैं. ऐसे में महज 8000 क्यूसेक पानी ही निकाला जा रहा है, लेकिन दो दिन पहले चंबल नदी से लाखों क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी. इसके चलते चंबल नदी उफन पर थी. वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रिवरफ्रंट के कुन्हाड़ी छोर की ओर से कुछ बच्चे उफनती चंबल नदी में छलांग लगाते नजर आए.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे अपनी जान को जोखिम डालकर उफनती नदी में कूद व तैर रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि ये बच्चे सुरक्षा में सेंध लगाकर रिवरफ्रंट तक पहुंचे थे, क्योंकि नगर विकास न्यास की ओर से रिवरफ्रंट पर निर्माण कार्य चलने के कारण फिलहाल यहां किसी नागरिक के प्रवेश को वर्जित रखा गया है.
इसे भी पढ़ें - Special : चंबल के बांधों से छूट रहा 2.5 लाख क्यूसेक पानी, धौलपुर तक खतरा
ऐसे में यहां बच्चों के पहुंचने की इस घटना से नगर विकास न्यास भी सवालों के घेरे में है. साथ ही कहा जा रहा है कि भारी सुरक्षा घेरे को भला बच्चे कैसे लांघ गए? वहीं, वर्तमान में रिवरफ्रंट पर निर्माण कार्य चलने के कारण वहां भारी संख्या में गार्डों की नियुक्ति की गई है. ऐसे में उनकी आंखों में धूल झोंककर बच्चों का रिवरफ्रंट तक पहुंचना नगर विकास न्यास की आगे परेशानी बढ़ा सकती है. वहीं, नगर विकास न्यास के सचिव मान सिंह मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.