ETV Bharat / state

कोटा में प्रधानमंत्री मोदी को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए हैं, जानें क्यों - कोटा में धारा 144 लागू

कोटा में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है. जिसमें धन्यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए हैं.

rajasthan news, kota news, राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज
कृषि अध्यादेश पर पीएम मोदी को पोस्टकार्ड
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:26 PM IST

कोटा: जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में सोमवार को कार्यकर्ता दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस के नजदीक एकत्रित हुए. जिसके बाद यहां से धन्यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए.

कृषि अध्यादेश पर पीएम मोदी को पोस्टकार्ड

जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि विपक्षी दल और कांग्रेस मोदी सरकार के ऐतिहासिक बिलों का विरोध केवल राजनीति के लिए कर रहे हैं, साथ ही उनकी ओर से किसानों को बरगलाया जा रहा है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीराज गौतम ने कहा कि यह बिल किसानों के हित के लिए लाए गए हैं. केंद्र सरकार के वर्तमान में जो कृषि सुधार अध्यादेश किसानों के हित में लाए गए हैं. उनका धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजे हैं.

पोस्टकार्ड के जरिए उन्हें बधाई दी है, क्योंकि कई वर्षों के बाद ऐसे कानून आया है. जिनमें किसान और उपभोक्ताओं के बीच से बिचौलिए समाप्त होंगे. साथ ही उनका कहना है कि देश के अंदर राजनीतिक ताकत किसानों को भ्रमित कर रही है. किसानों को बरगला रही है कि यह अध्यादेश किसानों का भला नहीं करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन किसानों के लिए है.

पढ़ें: नई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लिए जा रहे जुर्माने को लेकर परिवहन मंत्री और अधिकारी हुए आमने-सामने, मंत्री ने मंगवाई फाइल

वह किसानों की योजनाओं के लिए कोई समझौता नहीं करते हैं. साथ ही वह किसानों के हित के लिए ही इस अध्यादेश को लेकर आए हैं. जिनको किसान विरोधी बताकर किसानों के साथ ही कांग्रेस धोखा कर रही है. हालांकि कोटा में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में कोटा में बिना अनुमति के 5 लोगों को एकत्रित नहीं होना है.

कोटा: जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मोदी सरकार को धन्यवाद देने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में सोमवार को कार्यकर्ता दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस के नजदीक एकत्रित हुए. जिसके बाद यहां से धन्यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए.

कृषि अध्यादेश पर पीएम मोदी को पोस्टकार्ड

जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि विपक्षी दल और कांग्रेस मोदी सरकार के ऐतिहासिक बिलों का विरोध केवल राजनीति के लिए कर रहे हैं, साथ ही उनकी ओर से किसानों को बरगलाया जा रहा है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीराज गौतम ने कहा कि यह बिल किसानों के हित के लिए लाए गए हैं. केंद्र सरकार के वर्तमान में जो कृषि सुधार अध्यादेश किसानों के हित में लाए गए हैं. उनका धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजे हैं.

पोस्टकार्ड के जरिए उन्हें बधाई दी है, क्योंकि कई वर्षों के बाद ऐसे कानून आया है. जिनमें किसान और उपभोक्ताओं के बीच से बिचौलिए समाप्त होंगे. साथ ही उनका कहना है कि देश के अंदर राजनीतिक ताकत किसानों को भ्रमित कर रही है. किसानों को बरगला रही है कि यह अध्यादेश किसानों का भला नहीं करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन किसानों के लिए है.

पढ़ें: नई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लिए जा रहे जुर्माने को लेकर परिवहन मंत्री और अधिकारी हुए आमने-सामने, मंत्री ने मंगवाई फाइल

वह किसानों की योजनाओं के लिए कोई समझौता नहीं करते हैं. साथ ही वह किसानों के हित के लिए ही इस अध्यादेश को लेकर आए हैं. जिनको किसान विरोधी बताकर किसानों के साथ ही कांग्रेस धोखा कर रही है. हालांकि कोटा में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में कोटा में बिना अनुमति के 5 लोगों को एकत्रित नहीं होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.