इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के उपखंड कार्यालय पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर वहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपाइयों ने राज्य सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
गौरतलब है कि क्षेत्र में दो बार हुई ओलावृष्टि के चलते कई गांवों में फसलों में खासा खराबा हुआ है और इस फसल खराबे का सर्वे कराकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे और कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.
पढ़ें- कोटा में फास्टैग से टोल कटने के बावजूद हो रही नगद वसूली, परेशान हो रहे लोग
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मकुट नागर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार तक किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिलाया गया तो भाजपा कार्यकर्ता कोटा कलेक्ट्रेट कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे.