ETV Bharat / state

कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर भाजपा विधायकों का राज्य सरकार पर प्रहार, कहा- झूठ और भ्रामक दावे कर रहे मंत्री शांति धारीवाल - कोटा एयरपोर्ट

केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों के बीच कोटा का एयरपोर्ट उलझा हुआ है. कभी एयरपोर्ट के लिए चिन्हित वन भूमि के डायवर्जन का मुद्दा उठता है तो कभी इसके डायवर्जन चार्ज को जमा करने को लेकर दोनों सरकारों के प्रतिनिधि आमने-सामने आ जाते हैं.

BJP MLAs attack Gehlot government
BJP MLAs attack Gehlot government
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 12:57 PM IST

कोटा. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सियासी पार्टियों ने चुनाव से पहले वादा किया गया था. हालांकि, चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी और केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सत्ता में आई. ऐसे में दोनों ही सरकारों के बीच कोटा का एयरपोर्ट उलझ कर रह गया. कभी एयरपोर्ट के लिए चिन्हित वन भूमि के डायवर्जन का मुद्दा उठता है तो कभी इसके डायवर्जन चार्ज को जमा करने को लेकर दोनों ही सरकारों के प्रतिनिधि आमने-सामने होते हैं. इस मुद्दे को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट के लिए पैसा खर्च नहीं करना चाहती है. यहां तक की पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचकर उससे अर्जित राशि से ही एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहती है. वहीं. इस मुद्दे पर यूडीएच मंत्री की टिप्पणी के बाद कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने राज्य की गहलोत सरकार व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को आड़े हाथ लिया.

BJP MLAs attack Gehlot government
भाजपा विधायकों के निशाने पर मंत्री शांति धारीवाल

भाजपा विधायकों का पलटवार - भाजपा विधायकों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर झूठ बोलने और भ्रामक दावे करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की वजह से ही कोटा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट अटका हुआ है. वन भूमि के डायवर्जन का पैसा नगर विकास न्यास को ही जमा करवाना था. बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी न्यास ने पैसा जमा नहीं करवाया. यही वजह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को वन भूमि के उपयोग के अधिकार अब तक नहीं मिले हैं. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं तय किया था कि डायवर्जन करवाने की कार्यवाही नगर विकास न्यास कोटा करवाएगी. कैबिनेट में भी यह निर्णय लिया गया था. इसके बावजूद यूआईटी कोटा ने 38.95 करोड़ रुपए वन विभाग को जमा नहीं करवाया. राज्य सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन उपलब्ध कराने की मंशा ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें - गहलोत बोले- कोटा में केवल एयरपोर्ट नहीं, 'ओम शांति' है तो कमी किस बात की है...धारीवाल की भी ली चुटकी

आंशिक राशि में कैसे होगा डायवर्जन - बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि धारीवाल डायवर्जन के लिए पहली किश्त में नगर विकास न्यास कोटा की ओर से 21.13 करोड़ रुपए जमा करवाने की बात कह रहे हैं. जबकि आंशिक राशि जमा करवाकर वन भूमि का डायवर्जन संभव नहीं है. डायर्वजन की सैद्धांतिक स्वीकृति फरवरी 2023 में ही मिल गई थी, लेकिन नगर विकास न्यास के राशि जमा नहीं करवाने के कारण बीते 8 माह से डायवर्जन का अंतिम आदेश जारी नहीं हो सका है. जबकि डोगरा ने कहा कि राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने 14 दिसंबर, 2022 को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के संबंध में पैसा जमा करने का आदेश जारी किया था. इसमें डायवर्जन का पैसा नगर विकास न्यास और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन को रॉ कॉस्ट व कंसल्टेंसी के पैसे का भुगतान प्रशासनिक विभाग की ओर से किए जाने की बात रही. इसके अलावा लाइन शिफ्टिंग का पैसा राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से जमा करवाया जाना था. राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने ही आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं और धारीवाल केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं.

भार रहित भूमि देने की जिम्मेदारी राज्य की - रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भार रहित (लायाबिलिटी फ्री) भूमि उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. ऐसे में यह भी झूठ है कि ग्रिड लाइन हटाने का काम प्रोजेक्ट कॉस्ट में आता है. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने तो राज्य सरकार के आग्रह पर कंसल्टेंसी चार्जेज कम कर दिया, जिस कारण राज्य सरकार को अब 54 करोड़ की जगह 47 करोड़ ही जमा करवाने हैं. उसके लिए अब तक 11 रिमाइंडर राज्य सरकार को भेजे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - केंद्र सरकार बताए कोटा एयरपोर्ट के लिए बजट में कितना रखा प्रावधान, क्या जयपुर से भी बड़ा बनाना चाहते हैं?: यूडीएच मंत्री धारीवाल

धारीवाल नहीं चाहते कोटा में बने आधुनिक एयरपोर्ट - केशवरापाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि धारीवाल यूआईटी के 33 हेक्टेयर भूमि में काम शुरू करने की बात कर रहे हैं. यह कह कर उन्होंने कोटा सहित पूरे हाड़ौती की जनता की भावनाओं का अपमान किया है. धारीवाल बताएं कि वे कोटा में आधुनिक एयरपोर्ट चाहते हैं या यहां से सिर्फ ग्लाइडर उड़ते देखना चाहते हैं. वर्तमान एयरपोर्ट की जमीन का मालिकाना हक राज्य सरकार के पास होने की बात भी गलत है. यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में आज भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम ही दर्ज है. अथॉरिटी राज्य सरकार को लिखित आश्वासन दे चुकी है कि वर्तमान एयरपोर्ट के मॉनिटाइजेशन से जो भी राशि मिलेगी, उससे कोटा व राजस्थान में अन्य एयरपोर्ट के निर्माण में किया जाएगा.

गलतियां छुपाने के लिए केंद्र पर लगा रहे हैं दोष - विधायक कल्पना देवी ने कहा कि राज्य सरकार की गलतियों को छिपाने के लिए धारीवाल जानबूझकर केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से संबंधित कोई भी विषय केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित नहीं है. इसके उलट केंद्र सरकार जमीन हस्तांतरित होने से पूर्व ही डीपीआर तैयार करने का कार्यादेश जारी कर चुकी है. एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट के लिए जनसुनवाई भी 25 अगस्त को हो चुकी है. राज्य सरकार स्वयं स्वीकार कर चुकी है कि चिन्हित भूमि पर सोइल टेस्टिंग और टोपोग्राफिकल सर्वे करवाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में जल्द होगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी की मिली मंजूरी

सरकार बदलने पर हम जमा करेंगे राशि - भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार व उसके विभिन्न विभाग ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए आवश्यक राशि जमा करवा कर वन भूमि के उपयोग का अधिकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिलाएं. यदि अभी कांग्रेस सरकार यह पैसा जमा नहीं करवाती है तो दो माह बाद भाजपा सरकार यह राशि जमा करवाएगी. कोटा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हर हालत में बनेगा.

कोटा. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सियासी पार्टियों ने चुनाव से पहले वादा किया गया था. हालांकि, चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी और केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सत्ता में आई. ऐसे में दोनों ही सरकारों के बीच कोटा का एयरपोर्ट उलझ कर रह गया. कभी एयरपोर्ट के लिए चिन्हित वन भूमि के डायवर्जन का मुद्दा उठता है तो कभी इसके डायवर्जन चार्ज को जमा करने को लेकर दोनों ही सरकारों के प्रतिनिधि आमने-सामने होते हैं. इस मुद्दे को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एयरपोर्ट के लिए पैसा खर्च नहीं करना चाहती है. यहां तक की पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचकर उससे अर्जित राशि से ही एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहती है. वहीं. इस मुद्दे पर यूडीएच मंत्री की टिप्पणी के बाद कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने राज्य की गहलोत सरकार व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को आड़े हाथ लिया.

BJP MLAs attack Gehlot government
भाजपा विधायकों के निशाने पर मंत्री शांति धारीवाल

भाजपा विधायकों का पलटवार - भाजपा विधायकों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर झूठ बोलने और भ्रामक दावे करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की वजह से ही कोटा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट अटका हुआ है. वन भूमि के डायवर्जन का पैसा नगर विकास न्यास को ही जमा करवाना था. बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी न्यास ने पैसा जमा नहीं करवाया. यही वजह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को वन भूमि के उपयोग के अधिकार अब तक नहीं मिले हैं. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं तय किया था कि डायवर्जन करवाने की कार्यवाही नगर विकास न्यास कोटा करवाएगी. कैबिनेट में भी यह निर्णय लिया गया था. इसके बावजूद यूआईटी कोटा ने 38.95 करोड़ रुपए वन विभाग को जमा नहीं करवाया. राज्य सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन उपलब्ध कराने की मंशा ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें - गहलोत बोले- कोटा में केवल एयरपोर्ट नहीं, 'ओम शांति' है तो कमी किस बात की है...धारीवाल की भी ली चुटकी

आंशिक राशि में कैसे होगा डायवर्जन - बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि धारीवाल डायवर्जन के लिए पहली किश्त में नगर विकास न्यास कोटा की ओर से 21.13 करोड़ रुपए जमा करवाने की बात कह रहे हैं. जबकि आंशिक राशि जमा करवाकर वन भूमि का डायवर्जन संभव नहीं है. डायर्वजन की सैद्धांतिक स्वीकृति फरवरी 2023 में ही मिल गई थी, लेकिन नगर विकास न्यास के राशि जमा नहीं करवाने के कारण बीते 8 माह से डायवर्जन का अंतिम आदेश जारी नहीं हो सका है. जबकि डोगरा ने कहा कि राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने 14 दिसंबर, 2022 को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के संबंध में पैसा जमा करने का आदेश जारी किया था. इसमें डायवर्जन का पैसा नगर विकास न्यास और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन को रॉ कॉस्ट व कंसल्टेंसी के पैसे का भुगतान प्रशासनिक विभाग की ओर से किए जाने की बात रही. इसके अलावा लाइन शिफ्टिंग का पैसा राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से जमा करवाया जाना था. राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने ही आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं और धारीवाल केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं.

भार रहित भूमि देने की जिम्मेदारी राज्य की - रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भार रहित (लायाबिलिटी फ्री) भूमि उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. ऐसे में यह भी झूठ है कि ग्रिड लाइन हटाने का काम प्रोजेक्ट कॉस्ट में आता है. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने तो राज्य सरकार के आग्रह पर कंसल्टेंसी चार्जेज कम कर दिया, जिस कारण राज्य सरकार को अब 54 करोड़ की जगह 47 करोड़ ही जमा करवाने हैं. उसके लिए अब तक 11 रिमाइंडर राज्य सरकार को भेजे जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - केंद्र सरकार बताए कोटा एयरपोर्ट के लिए बजट में कितना रखा प्रावधान, क्या जयपुर से भी बड़ा बनाना चाहते हैं?: यूडीएच मंत्री धारीवाल

धारीवाल नहीं चाहते कोटा में बने आधुनिक एयरपोर्ट - केशवरापाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि धारीवाल यूआईटी के 33 हेक्टेयर भूमि में काम शुरू करने की बात कर रहे हैं. यह कह कर उन्होंने कोटा सहित पूरे हाड़ौती की जनता की भावनाओं का अपमान किया है. धारीवाल बताएं कि वे कोटा में आधुनिक एयरपोर्ट चाहते हैं या यहां से सिर्फ ग्लाइडर उड़ते देखना चाहते हैं. वर्तमान एयरपोर्ट की जमीन का मालिकाना हक राज्य सरकार के पास होने की बात भी गलत है. यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में आज भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम ही दर्ज है. अथॉरिटी राज्य सरकार को लिखित आश्वासन दे चुकी है कि वर्तमान एयरपोर्ट के मॉनिटाइजेशन से जो भी राशि मिलेगी, उससे कोटा व राजस्थान में अन्य एयरपोर्ट के निर्माण में किया जाएगा.

गलतियां छुपाने के लिए केंद्र पर लगा रहे हैं दोष - विधायक कल्पना देवी ने कहा कि राज्य सरकार की गलतियों को छिपाने के लिए धारीवाल जानबूझकर केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से संबंधित कोई भी विषय केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित नहीं है. इसके उलट केंद्र सरकार जमीन हस्तांतरित होने से पूर्व ही डीपीआर तैयार करने का कार्यादेश जारी कर चुकी है. एनवायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट के लिए जनसुनवाई भी 25 अगस्त को हो चुकी है. राज्य सरकार स्वयं स्वीकार कर चुकी है कि चिन्हित भूमि पर सोइल टेस्टिंग और टोपोग्राफिकल सर्वे करवाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में जल्द होगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी की मिली मंजूरी

सरकार बदलने पर हम जमा करेंगे राशि - भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार व उसके विभिन्न विभाग ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए आवश्यक राशि जमा करवा कर वन भूमि के उपयोग का अधिकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिलाएं. यदि अभी कांग्रेस सरकार यह पैसा जमा नहीं करवाती है तो दो माह बाद भाजपा सरकार यह राशि जमा करवाएगी. कोटा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हर हालत में बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.