ETV Bharat / state

कोटा जिले में दोनों विधायक नहीं जिता पाए अपनी पार्टी को, इटावा में बीजेपी तो रामगंजमंडी में कांग्रेस आगे

कोटा के इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं, इस चुनाव में दोनों ही जगह वहां के क्षेत्रीय विधायक अपनी पार्टियों को जिताने में कामयाब नहीं हुए हैं. रामगंजमंडी में भाजपा का बोर्ड था, यहां से विधायक भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर हैं, यहां 40 वार्डों में 20 पर कांग्रेस जीती है.

Ramganjmandi Municipality, etawah latest hindi newsकोटा की ताजा हिंदी खबरें
इटावा में बीजेपी तो रामगंजमंडी में कांग्रेस आगे
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:05 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका में चुनाव हुए. जहां पर दोनों ही जगह वहां के क्षेत्रीय विधायक अपनी पार्टियों को जिताने में कामयाब नहीं हुए हैं. रामगंजमंडी की बात की जाए तो भाजपा का बोर्ड था, यहां से विधायक भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर है. यहां बीजेपी पीछे रही. 40 वार्डों में 20 पर कांग्रेस जीती है.

वहीं 13 पर ही भाजपा अपना कब्जा कर पाई है. जबकि सात निर्दलीय जीते हैं. यहां भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन वह बोर्ड बनाने के लिए एक पार्षद की ही कमी उनको खल रही है. इसी तरह से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से एमएलए कांग्रेस के रामनारायण मीणा हैं, लेकिन वहां इटावा नगर पालिका में बीजेपी की आगे रही है. पहले भी यहां पर बीजेपी का ही बोर्ड था.

इटावा नगरपालिका के 35 वार्डों के चुनावों के परिणाम में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को बहुमत नहीं मिल पाया है. जहां भाजपा के खाते में 16 सीट आई हैं. वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं. 9 सीट पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. वहीं इटावा नगरपालिका चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज धराशाई होते दिखाई दिए हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी विष्णु गोयल, सहप्रभारी विजेंद्र गौत्तम चुनाव हार गए हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट

इटावा नगरपालिका चुनाव परिणाम

16 भाजपा 10 कांग्रेस 9 निर्दलीय

1 राधा नायक 93 वोट से, बीजेपी
2 निकिता पारेता 16वोट निर्दलीय
3 लटूरीलाल 111वोट कांग्रेस
4कांशीराम 69 वोट कांग्रेस
5 रामपति बेरवा 330वोट से बीजेपी
6 महेश बेरवा निर्दलीय
7अफसाना बेगम कांग्रेस
8ओमप्रकाश कांग्रेस
9रामस्वरूप प्रजापत बीजेपी
10 चेतना निर्दलीय
11 कुसुमलता शर्मा कांग्रेस
12 निर्मला नागर बीजेपी
13 रुक्मणी प्रजापत बीजेपी
14गायत्री सोनी निर्दलीय
15 सकुन्तला चौधरी बाजेपी
16 रूपकँवर गुप्ता बीजेपी
17रागिनी पारेता बीजेपी
18 दिलफयास बैरवा बीजेपी
19 कैलाशचन्द आर्य निर्दलीय
20 राकेश कुमार बीजेपी
21हनीश अंसारी बीजेपी
22रजनी बाला सोनी बीजेपी
23पुरुषोत्तम मीणा बीजेपी
24 भूपेंद्र मित्तल कांग्रेस
25 रेखा सुमन निर्दलीय
26 गंगाधर नागर निर्दलीय
27 मांगीलाल पंकज बीजेपी
28 रामेश्वर सुमन कांग्रेस
29 सुनीतायोगी कांग्रेस 17 वोट
30 राजेन्द्र बेरवा निर्दलीय
31 अनिता मीणा बीजेपी
32 दिनेश मीणा कांग्रेस
33 यशवंत जांगिड़ कांग्रेस
34 द्वारिका नागर निर्दलीय
35 भेरूलाल गौचर बीजेपी

रामगंजमंडी नगरपालिका चुनाव परिणाम

कांग्रेस 20, भाजपा 13 और निर्दलीय 7

वार्ड 1 से सतीश मीणा कांग्रेस
वार्ड 2 से सतीश भाजपा
वार्ड 3 से शिवा बलसोरिया कांग्रेस
वार्ड 4 से वीरेंद्र शक्तावत भाजपा
वार्ड 5 से सीमा गुर्जर कांग्रेस
वार्ड 6 से रामेश्वर अहीर भाजपा
वार्ड 7 से रमेश मीणा कांग्रेस
वार्ड 8 से गोपाल कंवर भाजपा
वार्ड 9 से अंजना निर्दलीय
वार्ड 10 से कमलेश गुप्ता कांग्रेस
वार्ड 11 से अखलेश भाजपा
वार्ड 12 से पूजा गुर्जर कांग्रेस
वार्ड 13 से जसविंदर कांग्रेस
वार्ड 14 से रीना पोरवाल निर्दलीय
वार्ड 15 से जमील अंसारी कांग्रेस
वार्ड 16 रुचिता जैन भाजपा
वार्ड 17 से वर्षा जैन भाजपा
वार्ड 18 से राधा बाई भाजपा
वार्ड 19 से पुष्पेंद्रसिंह कांग्रेस
वार्ड 20 बहादुर रजावत कांग्रेस
वार्ड 21 गोकुल कांग्रेस
वार्ड 22 विजय गौतम भाजपा
वार्ड 23 राहुल सरसिया कांग्रेस
वार्ड 24 रोहित सेन कांग्रेस
वार्ड 25 से ज़रीना कांग्रेस
वार्ड 26 से नरेंद्र राठौर कांग्रेस
वार्ड 27 से अमन यादव निर्दलीय
वार्ड 28 से लोकेश पावेचा निर्दलीय
वार्ड 29 से रोहित वाडिया कांग्रेस
वार्ड 30 से प्रभुलाल कांग्रेस
वार्ड 31 से चंचल यादव कांग्रेस
वार्ड 32 से निर्मला निर्दलीय
वार्ड 33 से निर्मला कांग्रेस
वार्ड 34 से रामचंद्र भाजपा
वार्ड 35 से जगदीश गुप्ता निर्दलीय
वार्ड 36 से शिवराज मीणा
वार्ड 37 से अनिल सुमन निर्दलीय
वार्ड 38 से गुरुबच्चनसिह भाजपा
वार्ड 39 से देबीलाल कांग्रेस
वार्ड 40 से महेंद्र सामरिया भाजपा

इटावा (कोटा). जिले के इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका में चुनाव हुए. जहां पर दोनों ही जगह वहां के क्षेत्रीय विधायक अपनी पार्टियों को जिताने में कामयाब नहीं हुए हैं. रामगंजमंडी की बात की जाए तो भाजपा का बोर्ड था, यहां से विधायक भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर है. यहां बीजेपी पीछे रही. 40 वार्डों में 20 पर कांग्रेस जीती है.

वहीं 13 पर ही भाजपा अपना कब्जा कर पाई है. जबकि सात निर्दलीय जीते हैं. यहां भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है, लेकिन वह बोर्ड बनाने के लिए एक पार्षद की ही कमी उनको खल रही है. इसी तरह से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से एमएलए कांग्रेस के रामनारायण मीणा हैं, लेकिन वहां इटावा नगर पालिका में बीजेपी की आगे रही है. पहले भी यहां पर बीजेपी का ही बोर्ड था.

इटावा नगरपालिका के 35 वार्डों के चुनावों के परिणाम में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को बहुमत नहीं मिल पाया है. जहां भाजपा के खाते में 16 सीट आई हैं. वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं. 9 सीट पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. वहीं इटावा नगरपालिका चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज धराशाई होते दिखाई दिए हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी विष्णु गोयल, सहप्रभारी विजेंद्र गौत्तम चुनाव हार गए हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट

इटावा नगरपालिका चुनाव परिणाम

16 भाजपा 10 कांग्रेस 9 निर्दलीय

1 राधा नायक 93 वोट से, बीजेपी
2 निकिता पारेता 16वोट निर्दलीय
3 लटूरीलाल 111वोट कांग्रेस
4कांशीराम 69 वोट कांग्रेस
5 रामपति बेरवा 330वोट से बीजेपी
6 महेश बेरवा निर्दलीय
7अफसाना बेगम कांग्रेस
8ओमप्रकाश कांग्रेस
9रामस्वरूप प्रजापत बीजेपी
10 चेतना निर्दलीय
11 कुसुमलता शर्मा कांग्रेस
12 निर्मला नागर बीजेपी
13 रुक्मणी प्रजापत बीजेपी
14गायत्री सोनी निर्दलीय
15 सकुन्तला चौधरी बाजेपी
16 रूपकँवर गुप्ता बीजेपी
17रागिनी पारेता बीजेपी
18 दिलफयास बैरवा बीजेपी
19 कैलाशचन्द आर्य निर्दलीय
20 राकेश कुमार बीजेपी
21हनीश अंसारी बीजेपी
22रजनी बाला सोनी बीजेपी
23पुरुषोत्तम मीणा बीजेपी
24 भूपेंद्र मित्तल कांग्रेस
25 रेखा सुमन निर्दलीय
26 गंगाधर नागर निर्दलीय
27 मांगीलाल पंकज बीजेपी
28 रामेश्वर सुमन कांग्रेस
29 सुनीतायोगी कांग्रेस 17 वोट
30 राजेन्द्र बेरवा निर्दलीय
31 अनिता मीणा बीजेपी
32 दिनेश मीणा कांग्रेस
33 यशवंत जांगिड़ कांग्रेस
34 द्वारिका नागर निर्दलीय
35 भेरूलाल गौचर बीजेपी

रामगंजमंडी नगरपालिका चुनाव परिणाम

कांग्रेस 20, भाजपा 13 और निर्दलीय 7

वार्ड 1 से सतीश मीणा कांग्रेस
वार्ड 2 से सतीश भाजपा
वार्ड 3 से शिवा बलसोरिया कांग्रेस
वार्ड 4 से वीरेंद्र शक्तावत भाजपा
वार्ड 5 से सीमा गुर्जर कांग्रेस
वार्ड 6 से रामेश्वर अहीर भाजपा
वार्ड 7 से रमेश मीणा कांग्रेस
वार्ड 8 से गोपाल कंवर भाजपा
वार्ड 9 से अंजना निर्दलीय
वार्ड 10 से कमलेश गुप्ता कांग्रेस
वार्ड 11 से अखलेश भाजपा
वार्ड 12 से पूजा गुर्जर कांग्रेस
वार्ड 13 से जसविंदर कांग्रेस
वार्ड 14 से रीना पोरवाल निर्दलीय
वार्ड 15 से जमील अंसारी कांग्रेस
वार्ड 16 रुचिता जैन भाजपा
वार्ड 17 से वर्षा जैन भाजपा
वार्ड 18 से राधा बाई भाजपा
वार्ड 19 से पुष्पेंद्रसिंह कांग्रेस
वार्ड 20 बहादुर रजावत कांग्रेस
वार्ड 21 गोकुल कांग्रेस
वार्ड 22 विजय गौतम भाजपा
वार्ड 23 राहुल सरसिया कांग्रेस
वार्ड 24 रोहित सेन कांग्रेस
वार्ड 25 से ज़रीना कांग्रेस
वार्ड 26 से नरेंद्र राठौर कांग्रेस
वार्ड 27 से अमन यादव निर्दलीय
वार्ड 28 से लोकेश पावेचा निर्दलीय
वार्ड 29 से रोहित वाडिया कांग्रेस
वार्ड 30 से प्रभुलाल कांग्रेस
वार्ड 31 से चंचल यादव कांग्रेस
वार्ड 32 से निर्मला निर्दलीय
वार्ड 33 से निर्मला कांग्रेस
वार्ड 34 से रामचंद्र भाजपा
वार्ड 35 से जगदीश गुप्ता निर्दलीय
वार्ड 36 से शिवराज मीणा
वार्ड 37 से अनिल सुमन निर्दलीय
वार्ड 38 से गुरुबच्चनसिह भाजपा
वार्ड 39 से देबीलाल कांग्रेस
वार्ड 40 से महेंद्र सामरिया भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.