कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेई एडवांस 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 27 मई को दो पारी में आयोजित होगी. जेईई एडवांस 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 मई से शुरू होगा, जिसकी अंतिम तारीख 9 मई है.
वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 मई से जारी होंगे. जेईई एडवांस 2019 का परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि इस बार भी शिक्षा नगरी कोटा के साथ अन्याय किया गया है. राजस्थान में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है लेकिन कोटा का इस सूची में नाम नहीं हैं. परीक्षा केंद्रों की सूची में कोटा का नाम इस बार भी नहीं आया. जबकि कोटा की कोचिंग में करीब एक लाख स्टूडेंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं. वहीं फिलहाल जानकारी अंग्रेजी ब्रोशर की ओर से ही जारी किया गई है, हिंदी का इंतजार करना होगा.
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है और फीस 10 मई तक जमा की जा सकती है. भारत में एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म की कीमत ₹1300 और जनरल व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फॉर्म की कीमत ₹2600 है.
साथ ही नियमानुसार जीएसटी अलग से लागू होगा. शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को जेईई मेंस 2019 का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. जेईई मेंस 2019 की योग्यता सूची में शीर्ष 2 लाख 45 हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस 2019 के ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्र होंगे. जो जेईई एडवांस 2019 परीक्षा में भाग लेंगे.
आपको बता दें कि जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केंद्र को लेकर कोटावासी निरंतर संघर्षरत एवं प्रयत्नशील है. लेकिन कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, सीकर व उदयपुर सहित कुल 7 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.