इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर कस्बे को जल्द ही राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर यहां आयुर्वेद विभाग अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को कोटा संभाग के आयुर्वेद विभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज के साथ ही सहायक निदेशक डॉ. रेवती रमण पारीक ने कस्बे में औषधालय के अस्थाई भवन के लिए उपतहसील के पुराने भवन का जायजा लिया. साथ ही भवन को लेकर अधिकारियों ने तहसीलदार से जरूरी चर्चा की.
औषधायल को लेकर अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि सुल्तानपुर कस्बे वासियों की मांग पर बहुत जल्द ही यहां राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का संचालन शुरू होगा. यहां प्रथम चरण में अस्थाई रूप से औषधालय संचालित होगा. जिससे मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा.
ये पढ़ेंः दबंगों को रास नहीं आई दलित बेटी की घोड़ी पर बिंदोली, महिलाओं के फाड़े कपड़े और की मारपीट
इस मौके पर उपसरपंच जितेंद्र विजेंद्र सेनी, पटवार संघ कोटा जिलाध्यक्ष इन्द्रराज गोचर, भारतीय किसान संघ के प्रांत महामंत्री जगदीश कलमंडा, पूर्व सरपंच धर्मावतार पारीक जगदीश मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.