कोटा. कोटा शहर में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे एक छात्र की हृदय गति रुक जाने (Student dies of cardiac arrest in Kota) से मौत का मामला सामने आया है. मामला विज्ञान नगर थाना इलाके का है. छात्र सुबह हॉस्टल के सामने स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए गया था, इसी दौरान वो बेहोश होकर गिर गया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. विज्ञाननगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 17 वर्षीय कृष्णकांत दिवाकर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में एक हॉस्टल में रहता था. कक्षा ग्यारहवीं के साथ ही मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने आगरा से यहां पर आया था.
पढ़ें- जबर्दस्त फिटनेस के बावजूद युवा हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, मानिए कार्डियोलॉजिस्ट की राय
कृष्णकांत दोस्त रोहन मेवाड़ा के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था, जहां यह घटना हुई. परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई. उनके आने के बाद कृष्णकांत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. देवेश भारद्वाज के अनुसार चिकित्सकों ने बालक की मृत्यु प्रारंभिक तौर पर हृदय गति (Student died due to Heart Failure) रुक जाने से ही बताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी प्रारंभिक रूप से यही सामने आ रहा है.