ETV Bharat / state

कोटा में अनलॉक का पहला दिन, सड़कों पर हर तरफ दिखा जाम - कोटा न्यूज

कोटा में कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में बुधवार से छूट दी गई है. छूट मिलते ही सड़कों पर हजारों की संख्या में वाहन दिखे और जाम की स्थिति बन गई. शहर के छावनी चौराहे पर हालात ऐसे थे कि एरोड्रम सर्किल तक वाहनों की कतार लगी हुई थी.

kota news  rajasthan news
कोटा में अनलॉक का पहला दिन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 6:57 PM IST

कोटा. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया था. जिसमें बुधवार से छूट दी गई है. छूट मिलते ही सड़कों पर हजारों की संख्या में वाहन आ गए और जाम की स्थिति बन गई. शहर के कोटड़ी चौराहे की बात की जाए या गुमानपुरा के बाजारों की सब जगह वाहनों से जाम लगा हुआ था. इसके अलावा छावनी चौराहे के एरोड्रम सर्किल तक वाहनों की कतार लगी हुई थी.

कोटा में अनलॉक का पहला दिन

इसके अलावा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तो पूरे शहर के हालात ऐसे हो गए कि सड़क पर आधा किलोमीटर चलने के लिए भी 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था. जगह-जगह पर वाहन फंसे हुए थे. इन जाम में फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए पुलिस भी काफी मशक्कत कर रही थी. छावनी चौराहे पर खुद पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक कालूराम वर्मा के अलावा अन्य कार्मिक भी मौजूद थे. यह भी वाहनों को एक कर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे.

पढ़ें: Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

हालांकि वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस भी लगभग बेबस नजर आई. शहर के छावनी, कोटडी, नयापुरा, सीएडी सर्किल, कॉमर्स कॉलेज, 80 फिट रोड, गुमानपुरा बाजार और रामपुरा लिंक रोड सभी जगह पर लगभग जाम जैसे हालात नजर आए. हालात ऐसे हो गए कि वाहन चालकों का गंतव्य पर पहुंचना कठिन हो गया. उन्हें जो भी काम जल्दी से निपटाना था. उसमें से काफी समय सड़क पर ट्रैफिक जाम में ही चला गया.

कोटा में खुले बाजार...

कोटा में राज्य सरकार की छूट के बाद आज बाजार अनलॉक हुए, लेकिन कम समय के लिए ही बाजार खुले. पहला दिन होने से व्यापारी साफ सफाई में जुट गए. व्यापारी दुकानों में जो गंदगी बीते 50 दिन बंद रहने से हो गई थी, उसे निकालने में ही जुटे रहे.

कोटा में खुले बाजार...

ग्राहक अधिकांश बाजारों से नदारद ही रहे. केवल खानापूर्ति के तौर पर ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोला है और समय पूरा होते ही वापस लौट गए. राज्य सरकार ने सुबह 6 से 11 तक सभी तरह की बाजारों को खोलने की अनुमति दी है.

कोटा. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया था. जिसमें बुधवार से छूट दी गई है. छूट मिलते ही सड़कों पर हजारों की संख्या में वाहन आ गए और जाम की स्थिति बन गई. शहर के कोटड़ी चौराहे की बात की जाए या गुमानपुरा के बाजारों की सब जगह वाहनों से जाम लगा हुआ था. इसके अलावा छावनी चौराहे के एरोड्रम सर्किल तक वाहनों की कतार लगी हुई थी.

कोटा में अनलॉक का पहला दिन

इसके अलावा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तो पूरे शहर के हालात ऐसे हो गए कि सड़क पर आधा किलोमीटर चलने के लिए भी 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था. जगह-जगह पर वाहन फंसे हुए थे. इन जाम में फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए पुलिस भी काफी मशक्कत कर रही थी. छावनी चौराहे पर खुद पुलिस उप अधीक्षक ट्रैफिक कालूराम वर्मा के अलावा अन्य कार्मिक भी मौजूद थे. यह भी वाहनों को एक कर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे.

पढ़ें: Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

हालांकि वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस भी लगभग बेबस नजर आई. शहर के छावनी, कोटडी, नयापुरा, सीएडी सर्किल, कॉमर्स कॉलेज, 80 फिट रोड, गुमानपुरा बाजार और रामपुरा लिंक रोड सभी जगह पर लगभग जाम जैसे हालात नजर आए. हालात ऐसे हो गए कि वाहन चालकों का गंतव्य पर पहुंचना कठिन हो गया. उन्हें जो भी काम जल्दी से निपटाना था. उसमें से काफी समय सड़क पर ट्रैफिक जाम में ही चला गया.

कोटा में खुले बाजार...

कोटा में राज्य सरकार की छूट के बाद आज बाजार अनलॉक हुए, लेकिन कम समय के लिए ही बाजार खुले. पहला दिन होने से व्यापारी साफ सफाई में जुट गए. व्यापारी दुकानों में जो गंदगी बीते 50 दिन बंद रहने से हो गई थी, उसे निकालने में ही जुटे रहे.

कोटा में खुले बाजार...

ग्राहक अधिकांश बाजारों से नदारद ही रहे. केवल खानापूर्ति के तौर पर ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खोला है और समय पूरा होते ही वापस लौट गए. राज्य सरकार ने सुबह 6 से 11 तक सभी तरह की बाजारों को खोलने की अनुमति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.