कोटा. जिले के सांगोद इलाके में स्थित चारचोमा के सोमेश्वर महादेव मंदिर में स्थित कुंड में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर कावड़ यात्रा के साथ चारचोमा स्थित सोमेश्वर महादेव पहुंचा था. जहां पर कुंड में नहाने के लिए अपने भाइयों के साथ पहुंच गया और अचानक गहराई में चला गया.
अचानक हुए हादसे से मंदिर में मौजूद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. कुंड के आसपास एकत्रित ग्रामीणों ने भी कुंड में युवक की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद कोटा नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. जिसने बड़ी मशक्कत कर मृतक के शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया.
पढ़ें: Bharatpur Children Death : घर से खेलने निकले दो बच्चों की सुजान गंगा नहर में डूबने से मौत
देवली माझी थाने के एसएचओ जगदीश राय ने बताया कि सावन का तीसरा सोमवार होने के चलते मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. पूरे इलाके के आसपास से कुछ कावड़ यात्राएं भी पहुंची हैं. इनमें एक कावड़ यात्रा सांगोद से आई थी. इस कावड़ यात्रा के साथ डीजे गाड़ी भी थी. इस डीजे गाड़ी में कुछ युवक व किशोर भी थे. जिनमें सांगोद निवासी 16 वर्षीय पवन पुत्र दुर्गाशंकर अपने भाइयों के साथ कुंड पर नहाने चला गया और अचानक गहराई में चला गया.
पढ़ें: तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार
यह घटना सुबह 10 बजे की है. पवन के डूबने के बाद ग्रामीणों ने कुंड में उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कुंड काफी गहरा है, ऐसे में कुंड के पानी को वहां लगे पंप से खाली करने का प्रयास किया गया. इसके बाद नगर निगम कोटा की गाड़ी पहुंच गई, जिसने रेस्क्यू शुरू किया. नगर निगम कोटा के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि स्कूबा ड्राइविंग के जरिए दोपहर 12 बजे बच्चे की तलाश शुरू की. जिसे 35 से 40 मिनट में खोज निकाला. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.