ETV Bharat / state

Online Fraud: फ्लिपकार्ट को 40 लाख का चूना लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे धोखाधड़ी - Accused of online fraud arrested in Kota

कोटा पुलिस ने फ्लिपकार्ट को 40 लाख रुपए का चूना लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of online fraud arrested in Kota) है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फ्लिपकार्ट पर आईफोन ऑर्डर करते थे और डिलीवरी बॉय को लालच देकर बॉक्स में से असली मोबाइल निकाल लेते. इसकी जगह डमी मोबाइल रख देते और ऑर्डर कैंसिल कर देते. इससे आरोपियों को आईफोन भी मिल जाता और पैसे भी.

Kota Latest news,  Kota crime news
फ्लिपकार्ट को 40 लाख का चूना लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 28, 2022, 8:09 PM IST

इटावा (कोटा). कोटा शहर पुलिस ने शनिवार को फ्लिपकार्ट कंपनी को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Accused of online fraud arrested in Kota) है. जिला पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत ने बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी को असली आईफोन के बदले डमी आईफोन भेजने वाले राहुलसिंह, दिलीप स्वामी, अजयकान्त, सुनील नायक नाम के शातिर बदमाशों को भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस तरह की 30 से 40 वारदातें की हैं.

24 मई को जय चावड़ा ने एक रिपोर्ट पेश कि माही शर्मा उर्फ दिलीप शर्मा नाम का एक कस्टमर है जो कि फ्लिपकार्ट कंपनी में मोबाइल ऑर्डर कर रहा है. उसने अलग-अलग नंबरों से आईफोन मोबाइल ऑर्डर किए. लगभग सभी आर्डर प्रीपेड हैं. इन सभी ऑर्डर की डिलीवरी लेते समय इसने बॉक्स में से असली मोबाइल निकाल कर डमी मोबाइल रख दिए. इसके बाद ऑर्डर कैंसिल कर दिया. इससे उसके पास असली आईफोन भी आ गए और ऑर्डर कैंसिल करने से उसका पैसा भी वापस मिल गया. इस तरह उसने फ्लिपकार्ट के साथ फ्रॉड किया है.

पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार

वारदात का तरीका: आरोपी दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा फ्लिपकार्ट आईडी से आईफोन ऑर्डर करता था. जिसका प्रिपेड पेमेंट करता था. इसी के साथ जिस शहर में डिलीवरी लेनी होती थी, उस शहर के फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को अपने पक्ष में लेता था और उसे 4 से 5 हजार रुपए का लालच देता था. वह लालच देकर डिलीवरी बॉय को 1 घंटे के लिए बॉक्स देने को राजी कर लेता. इस दौरान वह बॉक्स में असली आईफोन निकाल कर नकली रख देता. इसके बाद डिलीवरी बॉय ऑर्डर पार्सल को जमा कराने की सूचना लेकर स्वंय द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर किये गये आईफोन की डिलीवरी को कैंसिल करने का मैसेज करता था. जिससे दिलीप के खाते में पैसे वापस जमा हो जाते थे और असली आईफोन भी प्राप्त कर लेता था.

इटावा (कोटा). कोटा शहर पुलिस ने शनिवार को फ्लिपकार्ट कंपनी को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Accused of online fraud arrested in Kota) है. जिला पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत ने बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी को असली आईफोन के बदले डमी आईफोन भेजने वाले राहुलसिंह, दिलीप स्वामी, अजयकान्त, सुनील नायक नाम के शातिर बदमाशों को भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस तरह की 30 से 40 वारदातें की हैं.

24 मई को जय चावड़ा ने एक रिपोर्ट पेश कि माही शर्मा उर्फ दिलीप शर्मा नाम का एक कस्टमर है जो कि फ्लिपकार्ट कंपनी में मोबाइल ऑर्डर कर रहा है. उसने अलग-अलग नंबरों से आईफोन मोबाइल ऑर्डर किए. लगभग सभी आर्डर प्रीपेड हैं. इन सभी ऑर्डर की डिलीवरी लेते समय इसने बॉक्स में से असली मोबाइल निकाल कर डमी मोबाइल रख दिए. इसके बाद ऑर्डर कैंसिल कर दिया. इससे उसके पास असली आईफोन भी आ गए और ऑर्डर कैंसिल करने से उसका पैसा भी वापस मिल गया. इस तरह उसने फ्लिपकार्ट के साथ फ्रॉड किया है.

पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार

वारदात का तरीका: आरोपी दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा फ्लिपकार्ट आईडी से आईफोन ऑर्डर करता था. जिसका प्रिपेड पेमेंट करता था. इसी के साथ जिस शहर में डिलीवरी लेनी होती थी, उस शहर के फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को अपने पक्ष में लेता था और उसे 4 से 5 हजार रुपए का लालच देता था. वह लालच देकर डिलीवरी बॉय को 1 घंटे के लिए बॉक्स देने को राजी कर लेता. इस दौरान वह बॉक्स में असली आईफोन निकाल कर नकली रख देता. इसके बाद डिलीवरी बॉय ऑर्डर पार्सल को जमा कराने की सूचना लेकर स्वंय द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर किये गये आईफोन की डिलीवरी को कैंसिल करने का मैसेज करता था. जिससे दिलीप के खाते में पैसे वापस जमा हो जाते थे और असली आईफोन भी प्राप्त कर लेता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.